कभी बर्बाद हो गए थे Big B, 90 करोड़ का था कर्जा, फिर इस शो ने पलट दी थी जिंदगी

Edited By Mehak, Updated: 01 Mar, 2025 04:32 PM

big b was once ruined had a debt of rs 90 crore

अमिताभ बच्चन, जिन्हें सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है, के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी जिंदगी में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। आज वह बेहद शानदार जिंदगी जीते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें...

बाॅलीवुड तड़का : अमिताभ बच्चन, जिन्हें सदी के महानायक के रूप में जाना जाता है, के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी जिंदगी में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। आज वह बेहद शानदार जिंदगी जीते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें करियर के मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा था। उस समय ऐसा कहा जाने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है। इस दौर में उन्हें सिर्फ आर्थिक समस्याओं का ही सामना नहीं करना पड़ा था, बल्कि उनके खिलाफ कई कानूनी मामले भी दर्ज हो गए थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इन सभी मुश्किलों से उबरते हुए शानदार वापसी की और फिर से अपने करियर की ऊंचाइयों को छुआ।

PunjabKesari

55 कानूनी मामले हुए थे अमिताभ बच्चन के खिलाफ

सोशल मीडिया पर एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने अपने बुरे दौर को लेकर बात की थी। इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में उनका घर भी जब्त किया जा सकता था, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया। उन्होंने बताया कि उस समय उनकी सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई थी और उन्हें लगभग 90 करोड़ रुपये चुकाने थे। इस दौरान उनके खिलाफ करीब 55 कानूनी मामले भी दर्ज हुए थे। अमिताभ बच्चन ने कहा कि हर दिन उनके घर के दरवाजे पर लेनदार आते थे, जो कि बहुत शर्मनाक और अपमानजनक था।

PunjabKesari

ABCL कंपनी के बंद होने के बाद बिग बी को हुई मुश्किलें

अमिताभ बच्चन के लिए समस्याएं और भी बढ़ गईं जब उनकी कंपनी एबीसीएल (Amitabh Bachchan Corporation Limited) बंद हो गई। ABCL के बंद होते ही उनका फिल्मी करियर भी ठप हो गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब एक जगह सब कुछ गलत हो जाता है तो बाकी सब कुछ भी प्रभावित होता है। वह कहते हैं कि जब लोगों का आप पर से विश्वास उठ जाता है, तो वे आपको एक अभिनेता के रूप में देखने से इंकार कर देते हैं। लोगों को लगता है कि आप फिल्में नहीं बना सकते और आपको देखना पसंद नहीं करते। हर तरफ से नकारात्मकता आ जाती है, और समाज आपको यह बताने लगता है कि अब आपकी जिंदगी खत्म हो चुकी है।

PunjabKesari

KBC से किया कमबैक, स्टारडम को फिर से ऊंचा किया

हालांकि, अमिताभ बच्चन ने इन सभी समस्याओं से जूझते हुए शानदार वापसी की। टेलीविजन, खासकर 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) ने उनकी जिंदगी में एक नई राह दिखाई। इस शो के होस्ट बनने के बाद उनका करियर फिर से ऊंचाई पर पहुंचा और उनका स्टारडम पहले से भी ज्यादा बढ़ गया। 'कौन बनेगा करोड़पति' की सफलता ने उन्हें फिर से बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे बना दिया।

आज भी, 82 साल की उम्र में, अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे हैं और फिल्मों में भी सक्रिय हैं। पिछले साल उन्होंने 'कल्कि 2898 एडी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!