'जो चले गए, वे चले गए, लेकिन जो जीवित हैं..आतंकी हमले के पीड़ितों  के लिए कृति ने उठाई आवाज, मेंटल हेल्थ के लिए सरकार से की अपील

Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 02:50 PM

kriti kharbanda raised her voice for the victims of terrorist attacks

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ज्वाला अभी भी देशवासियों में धधक रही है। निर्दोषों पर हुए क्रूर हमले पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हमले से प्रभावित लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई और...

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ज्वाला अभी भी देशवासियों में धधक रही है। निर्दोषों पर हुए क्रूर हमले पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हमले से प्रभावित लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई और सरकार से मानसिक स्वास्थ्य सहायता की अपील की।

 

कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘कुछ विचार हैं, जो मेरे दिल को भारी कर रहे हैं। मैं उन्हें साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं।’ 

PunjabKesari

कृति ने अपनी पोस्ट में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) के वास्तविक संघर्षों पर बात की और कहा कि इन परिवारों को मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों और सरकार से मदद की जरूरत है। कृति ने अपनी स्टोरी में लिखा, "मैं हमारी सरकार, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, गैर सरकारी संगठनों और भावनात्मक उपचार के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों से आग्रह करती हूं कि कृपया इन परिवारों तक पहुंचें। जो चले गए, वे चले गए, लेकिन जो अभी भी जीवित हैं, उन्हें हमारी मदद की जरूरत है। वे कभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकते, लेकिन उन्हें इससे निपटने में सहायता दी जा सकती है।"

PunjabKesari

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता: कृति की कड़ी प्रतिक्रिया
कृति ने अपनी पोस्ट में जोर देते हुए कहा, "आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। यह किसी धर्म का काम नहीं है, बल्कि एक विकृत और कायर मानसिकता का परिणाम है। आतंकवादी उन लोगों पर हमला करते हैं जो अपने सबसे कमजोर समय में होते हैं। इस क्रूरता के अलावा कुछ नहीं चाहिए। वे छुट्टी के दिन खुश होकर आराम कर रहे थे, जबकि हम डर और विभाजन का सामना कर रहे हैं। हमें यह विभाजन नहीं होने देना चाहिए।"


एक्ट्रेस ने आगे कहा, "कोई धर्म अच्छा या बुरा नहीं होता। हम कभी यह नहीं कहते कि किसी ने अपने धर्म के कारण कुछ अच्छा किया। जब भी कोई हिंसक घटना होती है, हम इसका धार्मिक कारण ढूंढने लगते हैं, जो न केवल अनुचित है, बल्कि खतरनाक भी है। यह हमें उस एकता से और दूर ले जाता है, जो हम सभी में है, और वह है इंसानियत।"

कृति खरबंदा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो कृति खरबंदा को आखिरी बार 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘14 फेरे’ में देखा गया था। इसके अलावा, वह वेब सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन में भी नजर आ सकती हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!