Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 04:14 PM

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद सेट पर सिर्फ आठ घंटे काम करने की डिमांड रखी थी, जिससे उनके हाथों से 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' जैसी दो बड़ी फिल्में निकल गईं थी। वहीं, दीपिका का 8 घंटे शिफ्ट वाला बयान खूब चर्चा में रहा था। इस...
मुंबई. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद सेट पर सिर्फ आठ घंटे काम करने की डिमांड रखी थी, जिससे उनके हाथों से 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' जैसी दो बड़ी फिल्में निकल गईं थी। वहीं, दीपिका का 8 घंटे शिफ्ट वाला बयान खूब चर्चा में रहा था। इस मामले में कई सेलेब्स उनका सपोर्ट करते नजर आए। वहीं, अब हाल ही में फेमस एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी मां बनने के बाद दीपिका की इस बात का समर्थन करती नजर आई हैं।
मां बनने के बाद पहली बार कियारा आडवाणी ने अब आठ घंटे काम करने के मुद्दे पर अपनी राय दी। हाल ही में आठ घंटे की शिफ्ट पर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर कियारा ने कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में अत्यधिक तनाव किसी के लिए भी अच्छा नहीं होता। मेरे काम करने का तरीका प्रमुख रूप से तीन प्वॉइंट्स पर निर्भर रहता है। ये हैं- गरिमा, संतुलन और सम्मान। ये तीनों आधार मेरे घर पर और मेरे प्रोफेशनल स्टाफ पर भी लागू होते हैं।

अपने काम को लेकर कियारा ने बताया कि वह नई स्क्रिप्ट की तलाश कर रही हैं और आने वाली एक बायोपिक को लेकर खासा उत्साहित हैं। एक्ट्रेस का मानना है कि अब उनके किरदार शैली से ज्यादा कहानी की गहराई पर आधारित होते हैं। अब वह स्क्रिप्ट का चयन कहानी को देखकर करती हैं। उसके जॉनर से कोई लेना-देना नहीं है।
मां बनने के बाद काम और बच्ची की परवरिश के संतुलन को लेकर कियारा ने कहा कि सरायाह के जन्म के बाद से मेंटल हेल्थ मेरी सबसे प्रमुख प्राथमिकता बन गई है। मुझमें अब एक नई स्पष्टता और प्रेरणा है, लेकिन साथ ही खुद के और दूसरों के मेंटल हेल्थ को भी मैं महत्व देती हूं।

बता दें, कियारा आडवाणी ने इस साल जुलाई में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने पहले बच्चे यानी प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। कपल ने अपनी बेटी का नाम सारायाह मल्होत्रा रखा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।