Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2025 06:40 PM

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की अटकलें लगती रही हैं। कभी तलाक की खबरें सामने आती हैं तो कभी दोनों की ओर से इन दावों को खारिज कर दिया जाता है। हालांकि, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता के कुछ...
मुंबई. एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की अटकलें लगती रही हैं। कभी तलाक की खबरें सामने आती हैं तो कभी दोनों की ओर से इन दावों को खारिज कर दिया जाता है। हालांकि, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में सुनीता के कुछ बयानों ने एक बार फिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर इस रिश्ते में चल क्या रहा है।
2025 को बताया जिंदगी का सबसे खराब दौर
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा कि साल 2025 उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इसकी वजह बताते हुए सुनीता ने कहा कि उन्हें लगातार गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर बातें सुनने को मिलती रहीं, जिसने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया।

सुनीता ने साफ कहा कि उन्हें यह भरोसा है कि गोविंदा का नाम जिस महिला से जोड़ा जा रहा है, वह कोई एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेसेस ऐसे बुरे काम नहीं करतीं। वह उनसे प्यार नहीं करती, उसे सिर्फ उनका पैसा चाहिए।”

सुनीता ने आगे कहा, “मैं 2026 में अपनी जिंदगी बदलना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि गोविंदा इन सभी विवादों को खत्म कर दें और 2026 में मेरा एक खुशहाल परिवार हो। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्द होगा। मुझे उम्मीद है कि गोविंदा को यह एहसास होगा कि उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण तीन महिलाएं हैं: उनकी मां, उनकी पत्नी और उनकी बेटी है। किसी को भी अपने जीवन में चौथी महिला रखने का अधिकार नहीं है। यह बात दुनिया के हर पुरुष पर लागू होती है, गोविंदा पर भी। मैं चाहती हूं कि ची ची अपने सभी चमचों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि वे भी उनके साथ सिर्फ पैसों के लिए हैं।”
शादी और फैमिली
बता दें, गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी साल 1987 में हुई थी। शादी के दो साल बाद, 1989 में उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ, जिसे काफी समय तक सार्वजनिक नहीं किया गया। बाद में उनके बेटे यशवर्धन का जन्म हुआ। एक समय यह जोड़ी बॉलीवुड की मजबूत शादियों में गिनी जाती थी, लेकिन हाल के वर्षों में सामने आई तलाक की खबरों और बयानों ने उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं।