अर्चना पूरन सिंह के बेटे ने की सगाई, योगिता संग लिव-इन में रहेंगे आर्यमन

Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 12:09 PM

archana puran singh gets emotional as son aaryamann sethi gets engaged to yogita

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर उनके बेटे आर्यमन सेठी ने गर्लफ्रेंड और 'द केरल स्टोरी' फेम योगिता बिहानी से सगाई कर ली है। इस मौके पर अर्चना की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।

मुंबई: एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इस समय सातवें आसमान पर हैं। हो भी क्यों ना आखिर उनके बेटे आर्यमन सेठी ने गर्लफ्रेंड और 'द केरल स्टोरी' फेम योगिता बिहानी से सगाई कर ली है। इस मौके पर अर्चना की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। 

PunjabKesari

अब अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन मंगेतर संग लिव-इन में रहेंगे। लेटेस्ट व्लॉग में आर्यमन सेठी ने पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी का आशीर्वाद लिया और फिर योगिता बिहानी को प्रपोज किया। व्लॉग में फैमिली ने यह भी बताया कि आर्यमन और योगिता पड़ोस वाले घर में ही साथ रहेंगे। उनका घर अर्चना-परमीत के घर से एक गार्डन के जरिए कनेक्टेड रहेगा।

PunjabKesari

वीडियो की शुरुआत आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी ने एक अनाउंसमेंट के साथ की। उन्होंने बताया- 'हमने एक साथ मूव इन का फैसला किया है वो वाले घर में। हम बहुत एक्साइटेड हैं। हमने तय किया कि साथ में एक लाइफ बनानी है। लग रहा है कि हम बड़े हो गए हैं।'

PunjabKesari

इसके बाद आर्यमन सेठी हाथ में घर की चाबी और फूल लेकर आए। उन्होंने घुटनों पर बैठकर योगिता को फूल दिया और घर की चाबी देकर प्रपोज करते हुए पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?' योगिता ने हां कहा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। आर्यमन सेठी ने फिर योगिता की उंगली में रिंग की जगह की-रिंग (घर की चाबी) पहनाई और कहा कि ये रही तुम्हारी रिंग। ये अब तुम्हारा घर है।'

PunjabKesari

यह सुनकर अर्चना पूरन सिंह भावुक हो गईं और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा इस तरह चाबी के साथ यहां किसी को प्रपोज करेगा। व्लॉग के आखिर में आर्यमन ने बताया कि पैरेंट्स अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने उन्हें प्रपोजल प्लान करने में मदद की। साथ ही बताया कि key ring का आइडिया उनका था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!