Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Dec, 2024 03:16 PM
मनोरंजन जगत में इस समय दो सिंगर्स के बीच की तकरार खूब सुर्खियां बटोर रही है। ये दो सिंगर हैं दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों।सिंगर रैपर- एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर दिलजीत दोसांझ से उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करने की गुजारिश की थी...
मुंबई: मनोरंजन जगत में इस समय दो सिंगर्स के बीच की तकरार खूब सुर्खियां बटोर रही है। ये दो सिंगर हैं दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों।सिंगर रैपर- एपी ढिल्लों ने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर दिलजीत दोसांझ से उन्हें इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करने की गुजारिश की थी जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि उन्होंने उन्हें ब्लॉक किया ही नहीं है।आपको क्या लगा कि ये तकरार यहीं खत्म हो गई, ना जी ना, एपी ढिल्लों ने दिलजीत के कहने के बाद सबूत भी दिखा दिया। एपी ढिल्लों ने दिलजीत के कहने के बाद सबूत भी दिखा दिया कि 'मैं तो ब्लॉक था जी, अब अनब्लॉक किया गया हूं।' सिंगर्स के इन झगड़ों ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। एपी पर यूजर्स दिलजीत की इमेज खराब करने का आरोप भी लगा रहे हैं। बताते हैं आपको पूरा माजरा क्या है?
बात शुरू हुई जब दिलजीत दोसांझ का इंदौर में एक कंसर्ट हुआ था। इस दौरान उन्होंने सिंगर करण औजला और एपी ढिल्लों को उनके कंसर्ट के लिए विश किया था।उन्होंने कहा था- 'मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और एपी ढिल्लों ने, उनके लिए भी शुभकामनाएं. आजाद म्यूजिक का समय शुरू है, मुसीबत तो आएगी। जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत आती है। हम अपना काम करते जाएंगे।'
एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कंसर्ट में रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था-'मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई। पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि मार्केटिंग क्या हो रही है लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करें। मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने कभी मुझे किसी कंट्रोवर्सी में देखा है?'
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि दिलजीत ने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है। इसके साथ कैप्शन में दिलजीत ने लिखा- 'मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकारों से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं।'
लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई। अब एपी ढिल्लों ने फिर से दिलजीत के स्टेटमेंट का जवाब दिया और साथ ही सबूत भी दिखा दिया कि वो ब्लॉक थे। एपी ने लगातार तीन स्टोरी शेयर की जहां पहले तो दिलजीत की आईडी शो नहीं हुई लेकिन बयानबाजी के बाद आईडी दिखने लगी। एपी के मुताबिक दिलजीत ने उन्हें बाद में अनब्लॉक किया हालांकि एपी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने इसके साथ लिखा-'मैंने ऐसा कुछ प्लान नहीं किया था ये जानते हुए कि चाहे जो हो, लोग मुझे ही नफरत करेंगे। लेकिन आखिर हम सबको पता है कि असलियत क्या है और क्या नहीं।'