Aww So Cute: पहली बार दिखा अनुष्का के बेटे अकाय का चेहरा, क्रिकेट स्टेडियम से वायरल हुईं तस्वीरें

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Nov, 2024 04:56 PM

anushka sharma son akaay face seen for the first time

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कपल दो बच्चों (बेटी वामिका और बेटा अकाय) के पैरेंट्स हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बच्चों का चेहरा दुनिया को...

मुंबई. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली फैंस के फेवरेट कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कपल दो बच्चों (बेटी वामिका और बेटा अकाय) के पैरेंट्स हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बच्चों का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। वहीं, अब हाल ही में अकाय के जन्म के बाद पहली बार उसके चेहरे की झलक सामने आई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


दरअसल, अनुष्का शर्मा हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में क्रिकेटर पति विराट कोहली को सपोर्ट करने स्टेडियन पहुंची। इस दौरान वो अपने लाडले को स्टेडियम लेकर पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल होने लग गईं।


वायरल हो रही तस्वीरों में नन्हा अकाय गोद में ब्लू कलर के को-ऑर्ड सेट में काफी क्यूट लग रहा है। एक्ट्रेस के लाडले का चेहरा देखते ही उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। वहीं, कई लोग इस तरह अनुष्का-विराट के बेटे की तस्वीरें वायरल करने पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।

जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाऊ ये कितना क्यूट है तो वहीं दूसरे ने लिखा- ये तो एक दम विराट की कॉपी है, लेकिन वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो तस्वीर देखकर भड़क गए हैं। किसी ने कहा आप लोग उनकी प्राइवेसी लीक कर रहे हैं तो अन्य ने लिखा- अगर दोनों नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चों का चेहरा मीडिया में आए तो क्यों तस्वीर लीक कर रहे हो।  

 
बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2018 में शादी रचाई और फिर 11 जनवरी, 2021 में एक्ट्रेस ने बेटी वामिका को जन्म दिया। इसके बाद कपल ने फरवरी 2023 में बेटे अकाय का स्वागत किया। हालांकि, अब तक विरुष्का ने खुद अपने बच्चों की तस्वीर कभी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। वहीं उन्हें मीडिया के सामने भी यही अपील करते देखा जाता है कि उनके बच्चों की तस्वीरें बिना परमिशन लीक न की जाएं। 
  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!