Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jul, 2024 11:51 AM
12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर ली है। ग्रेंड वेडिंग के बाद कपल ने बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री, बिजनेस जगत,राजनीति जगत से लेकर मीडियाकर्मियों तक को शानदार पार्टी दी। वहीं, कई दिनों तक शादी...
बॉलीवुड तड़का टीम. 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर ली है। ग्रेंड वेडिंग के बाद कपल ने बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री, बिजनेस जगत,राजनीति जगत से लेकर मीडियाकर्मियों तक को शानदार पार्टी दी। वहीं, कई दिनों तक शादी का जश्न मनाने के बाद यह कपल अपने पैत्रिक शहर जामनगर पहुंचा था, जहां न्यूलीवेड कपल का धूूमधाम से स्वागत हुआ। नई बहू को पूरे रीति-रिवाजों के साथ जामनगर के घर में गृह प्रवेश हुआ, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पैत्रिक आवास जामनगर पहुंचते ही पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ अनंत की दुल्हन का गृह प्रवेश करवाया। नई बहू के पैरों की छाप ली गई और राधिका घर में प्रवेश के दौरान बेहद खुश नजर आईं। इस दौरान अनंत अपनी पत्नी के पीछे दिखे।
वीडियो में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका काफी सादगी भरे लुक में सबका दिल जीतती नजर आईं। उन्होंने लहरिया प्रिंट वाला सिंपल कॉटन का सूट कैरी किया। वहीं, अनंत इस दौरान मैरून और व्हाइट आउटफिट में नजर आए।
बता दें, राधिका और अनंत दोनों के लिए जामनगर काफी खास है। ये न सिर्फ उनके लिए पैत्रिक आवास है बल्कि यह वर्क प्लेस भी है। दोनों ने वनतारा की शुरुआत यही की है। दोनों की पहली प्री-वेडिंग भी जामनगर में हुई थी।