Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 11:40 AM
![amid abhishek aishwarya separation rumours amitabh share cryptic posts](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_11_40_417987058abhiaishs-ll.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिन पहले इस कपल को एक -साथ पार्टी में देखा गया था। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिन पहले इस कपल को एक -साथ पार्टी में देखा गया था। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी बंद नहीं हुई हैं।
इन तमाम तलाक की खबरों पर एक्टर अमिताभ बच्चन ने अब एक गुप्त नोट साझा किया है जिसमें 'बेवकूफों और कम दिमाग वाले लोगों' के बारे में बात की गई है। रविवार को अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने कहा कि ऐसे लोग अपनी कमियों को छिपाने के लिए अपनी खुद की मूर्खतापूर्ण झूठी बातें छापते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_35_103444124big-b.jpg)
अमिताभ के नोट में लिखा- 'बेवकूफ और सीमित दिमाग वाले - इस दुनिया में ऐसे लोगों की कभी कमी नहीं है। वे अपनी निजी, बिना दिमाग वाली, आधी-बुद्धि वाली ऐसी कमियों को छिपाने के लिए हर दिन अपने खुद के मूर्खतापूर्ण नकली प्रोडक्ट बनाते और छापते हैं।' हालांकि उन्होंने कोई और बात नहीं कही। उन्होंने बस यह कहते हुए खत्म किया-' मेरा प्यार।'
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_35_418161039big-s.jpg)
एक्स पर अमिताभ ने एक ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- 'टी 5216 - कुछ भी बनाने वाले हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, वे अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं। (हंसने वाला इमोजी)।'
हाल ही में अमिताभ ने अपने गुस्से भरे ट्वीट से अपने फैंस को असमंजस में डाल दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, टी 5210 - 'चुप! (गुस्से वाले इमोजी के साथ)।' बाद में उन्होंने एक और ट्वीट शेयर किया और तब से वो कुछ न कुछ कह ही रहे हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी की शादी के दौरान शुरू हुईं। जब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन वेन्यू पर एक साथ पहुंचीं और बाकी का बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा।