अनर्थ छापते हैं...अभिषेक- ऐश्वर्या के तलाक की खबरों से गुस्साए अमिताभ बच्चन, बोले- 'बेवकूफ और सीमित दिमाग वाले..

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 11:40 AM

amid abhishek aishwarya separation rumours amitabh share cryptic posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिन पहले इस कपल को एक -साथ पार्टी में देखा गया था।  दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिन पहले इस कपल को एक -साथ पार्टी में देखा गया था।  दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी बंद नहीं हुई हैं।

PunjabKesari

इन तमाम तलाक की खबरों पर एक्टर अमिताभ बच्चन ने अब एक गुप्त नोट साझा किया है जिसमें 'बेवकूफों और कम दिमाग वाले लोगों' के बारे में बात की गई है। रविवार को अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने कहा कि ऐसे लोग अपनी कमियों को छिपाने के लिए अपनी खुद की मूर्खतापूर्ण झूठी बातें छापते हैं।

PunjabKesari

अमिताभ के नोट में लिखा- 'बेवकूफ और सीमित दिमाग वाले - इस दुनिया में ऐसे लोगों की कभी कमी नहीं है। वे अपनी निजी, बिना दिमाग वाली, आधी-बुद्धि वाली ऐसी कमियों को छिपाने के लिए हर दिन अपने खुद के मूर्खतापूर्ण नकली प्रोडक्ट बनाते और छापते हैं।' हालांकि उन्होंने कोई और बात नहीं कही। उन्होंने बस यह कहते हुए खत्म किया-' मेरा प्यार।'

PunjabKesari

एक्स पर अमिताभ ने एक ट्वीट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- 'टी 5216 - कुछ भी बनाने वाले हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, वे अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं। (हंसने वाला इमोजी)।'


हाल ही में अमिताभ ने अपने गुस्से भरे ट्वीट से अपने फैंस को असमंजस में डाल दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, टी 5210 - 'चुप! (गुस्से वाले इमोजी के साथ)।' बाद में उन्होंने एक और ट्वीट शेयर किया और तब से वो कुछ न कुछ कह ही रहे हैं।

ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी की शादी के दौरान शुरू हुईं। जब ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन वेन्यू पर एक साथ पहुंचीं और बाकी का बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!