Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2025 04:39 PM

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हैं, जहां वे रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनीं। इस फेस्टिवल में कपूर खानदान की बहू अपनी ब्यूटी व ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। आलिया ने अपने ऑफिशियल...
मुंबई. बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हैं, जहां वे रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 का हिस्सा बनीं। इस फेस्टिवल में कपूर खानदान की बहू अपनी ब्यूटी व ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस इवेंट का लुक शेयर किया, जिसके बाद से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो आलिया ने इस इवेंट के लिए ब्लैक स्लीवलेस फ्रॉक चुनी, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस लगीं।

आंखों पर ब्लैक सनग्लास और मैचिंग ब्लैक हील्स के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया।

वहीं, ड्रेस के साथ उन्होंने एक डायमंड नेकलेस कैरी किया, जिसने उनके पूरे लुक में एक रॉयल टच जोड़ा। कानों में मिनिमल डायमंड स्टड्स और हल्के मेकअप के साथ एक्ट्रेस का लुक बेहद परफेक्ट लगा।

अपने लुक का ग्लैमर बिखेरते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने कई पोज दिए, जिन्हें देखकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर आलिया
काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ ,बॉबी देओल और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार हैं।