करोड़ों की लग्जरी डिफेंडर कार की मालकिन बनीं आकांक्षा पुरी,लोग बोले- खेसरी जी का कमाल

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 12:19 PM

akanksha puri buys luxury land rover defender worth crores

एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इस समय सातवें आसमान पर हैं। आखिर उन्होंने उन्होंने खुद के लिए एक लग्जरी कार जो खरीदी है। जी हां, आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़  बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस लग्जरी गाड़ी का...

मुंबई: एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इस समय सातवें आसमान पर हैं। आखिर उन्होंने उन्होंने खुद के लिए एक लग्जरी कार जो खरीदी है। जी हां, आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़  बताई जा रही है। एक्ट्रेस ने अपनी इस लग्जरी गाड़ी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस कार के साथ जश्न मनाती और झूमती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

 

आकांक्षा पुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'एक समय ऐसा था जब मैं इस कार को सड़क पर देखती था और खुद से फुसफुसाती थी कि एक दिन मेरे पास भी यह कार होगी।

PunjabKesari

किस्मत की वजह से नहीं, शॉर्टकट की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कि मैं इसे अपनी मेहनत से कमाऊंगी। और आज, जब मैं आखिरकार अपनी खुद की डिफेंडर में बैठी हूं, तो मुझे एहसास होता है कि हर लंबी रात, हर संघर्ष और हर कुर्बानी इसके लायक थी। सपने सच होते हैं लेकिन तभी जब आप खुद पर विश्वास करते हैं और कभी हार नहीं मानते।'

PunjabKesari

PunjabKesari

कुछ यूजर्स ने तो मजे भी लिए और कहा कि ये खेसारी की संगत का कमाल है। दरअसल, इन दिनों वह खेसारी के साथ कई भोजपुरी गाने कर रही हैं। वह उनके साथ फिल्में भी कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्मों में एंट्री के बाद ही आकांक्षा ने करोड़ों की कार खरीद ली है।

आकांक्षा पुरी ने तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने कुछ मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्में भी कीं। वह बॉलीवुड में भी नजर आईं, और अब भोजपुरी में कमाल दिखा रही हैं। आकांक्षा पुरी 'बिग बॉस ओटीटी 2' का भी हिस्सा रही थीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!