जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बोले मुकेश खन्ना, लोगों से की ये खास अपील

Edited By Mehak, Updated: 23 Apr, 2025 12:03 PM

mukesh khanna spoke on jallianwala bagh massacre

अक्षय कुमार की फिल्म 'Kesari Chapter 2' सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग कांड और उसके बाद शुरू हुई न्यायिक लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।...

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार की फिल्म 'Kesari Chapter 2' सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग कांड और उसके बाद शुरू हुई न्यायिक लड़ाई पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर वरिष्ठ अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए दर्शकों से इस ऐतिहासिक विषय पर बनी फिल्म को ज़रूर देखने की अपील की है।

मुकेश खन्ना ने की फिल्म की सराहना

'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार ब्रिटिश शासन के सबसे काले अध्यायों में से एक है, लेकिन इस पर अब तक ज्यादा बात नहीं की गई। उन्होंने लिखा, 'हमारे देश का इतिहास ज्यादातर बाहरी लोगों ने लिखा है, इसलिए कई युवाओं ने शायद जलियांवाला बाग का नाम भी ठीक से नहीं सुना होगा। ऐसे में इस विषय पर फिल्म बनाना बेहद सराहनीय कदम है। मैं फिल्म के निर्माता और निर्देशक को दिल से धन्यवाद देता हूं।' उन्होंने फिल्म के निर्देशक और पूरी टीम की तारीफ की और सभी से अपील की कि 'ऐसी फिल्में जरूर देखनी चाहिए, जो हमारे इतिहास को सामने लाती हैं।'

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई है। उन्होंने इस कहानी के नायक सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो अंग्रेजों के खिलाफ कोर्ट में लड़ते हैं। उनके साथ आर. माधवन ने ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले का रोल निभाया है। वहीं अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल के किरदार में नजर आई हैं।

किस किताब पर आधारित है फिल्म?

'केसरी चैप्टर 2' की कहानी रघु पलट और पुष्पा पलट की लिखी किताब 'The Case That Shook the Empire' पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी रही हो, लेकिन इसका कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल मिलाकर फिल्म ने ₹34.18 करोड़ की कमाई कर ली है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!