शिल्पा की बहन पर फूटा अफसाना खान का गुस्सा,बोलीं-'शमिता शेट्टी होगी अपने घर पर मेरी तो जूती के बराबर हैं,सामने आ गई तो छोड़ूंगी नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2021 11:11 AM

afsana khan bashes shamita shetty saying meri jutti ke barabar hai

पंजाबी सिंगर अफसाना खान विवादित शो बिग बाॅस 15 की सबसे दबंग कंटेस्टेंट में से एक हैं। शो में कई बार दमदार मुद्दों पर आवाज उठाते देखा गया है। वह अपने लिए स्टैंड लेने से कभी पीछे नहीं हटी। वह जो भी करती थी डंके की चोट पर करती थी फिर चाहे उनकी शमिता...

मुंबई: पंजाबी सिंगर अफसाना खान विवादित शो बिग बाॅस 15 की सबसे दबंग कंटेस्टेंट में से एक हैं। शो में कई बार दमदार मुद्दों पर आवाज उठाते देखा गया है। वह अपने लिए स्टैंड लेने से कभी पीछे नहीं हटी। वह जो भी करती थी डंके की चोट पर करती थी फिर चाहे उनकी शमिता शेट्टी से लड़ाई हो या कोई टास्क करना हो। वहीं अफसाना खान का एविक्शन फैंस समेत उनके खुद के लिए भी काफी शॉकिंग था। शो में अफसाना का छुरी से खुद पर वार करना, खुद के साथ बार-बार वॉयलेंट होना, ब्रेकडाउन होना, इन सभी चीजों ने अफसाना की पर्सनालिटी पर सवाल खड़े कर दिए थे।

PunjabKesari

अब सिंगर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी साइड की स्टोरी रिवील की है। शो से निकलते ही उन्होंने शमिता शेट्टी पर धावा बोला है और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है। अफसाना ने शमिता को 'पैर की जूती' तक कह दिया। उन्होंने मेकर्स पर उन लोगों को सपॉर्ट करने का आरोप लगाया, जिनका चैनल के साथ कनेक्शन है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि 'बिग बॉस 15' में अफसाना खान और शमिता शेट्टी का बड़ा झगड़ा हुआ था। लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थी कि अफसाना ने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ में चाकू तक उठा लिया था। बिग बॉस से अफसाना ने कहा था कि या तो वह शो में रहेंगी या फिर शमिता शेट्टी। इस दौरान अफसाना को पैनिक अटैक भी आने लगे थे। तब बिग बॉस ने अफसाना खान को कन्फेशन रूम में बुलाया और वहीं से निष्कासित कर दिया था। अब अफसाना ने सामने आकर मेकर्स से लेकर शमिता शेट्टी तक पर अटैक किया है।

शमिता पर वार करते हुए अफसाना ने कहा-'मेरे बहुत गंदी वाली दुश्मनी हो चुकी है। मैं जिससे प्यार करती हूं ना दिल से करती हूं। मेरी दुश्मनी अब इतनी गंदी वाली पड़ चुकी है कि वो अब मेरे सामने भी आ जाए ना तो मैं उसे छोड़ने वाली नहीं हूं। शमिता शेट्टी घर में होगी। कुछ भी होगी वो, पर मेरी तो जूती के बराबर है। वो जो दो उंगलियां दिखाती है ना फ्रैक्चर हुई, मैं उसकी चार कर देती। वो डरती थी। शमिता आंटी तो सीधी आउट होनी चाहिए। यही मेरी वोट और सपॉर्ट है कि वो जल्दी से बाहर आ जाए और अपना इलाज कराए।'

अफसाना ने आगे कहा- 'सिम्बा नागपाल शो में कुछ भी नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हर हफ्ते सेव कर दिया जाता है। अफसाना ने यह भी कहा कि सिम्बा ने उमर को पूल में धक्का दिया उस पर तो किसी वीकेंड के वार में बात नहीं हुई।' 

शो पर इल्जाम लगाते हुए अफसाना ने कहा-'एक टास्क के दौरान जब बिग बाॅस ने सबका खाना छीन लिया तो फिर शमिता को गलूटन फ्री खाना क्यों दिया क्या वो कंटेस्टेंट नहीं थी। मुझे भी 3 टाइम दवाई खानी होती है पर बिना खाना खाए कैसी दवाई खाऊं। क्यों शो में शमिता के बाॅयफ्रेंड, दोस्त नेहा भसीन, भाई राजीव को बुलाया गया। अगर ये शमिता का शो ही है तो हमें क्यों बुलाया। '

PunjabKesari


'बिग बॉस 15' में अफसाना की दोस्ती की बात करें तो तो वह करण कुंद्र के काफी करीब थीं। वह करण को भाई मानती हैं। इसके अलावा राजीव और उमर रियाज  के साथ भी उनका अच्छा रिश्ता रहा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!