Edited By Konika, Updated: 01 Aug, 2018 05:37 PM

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की है। वैसे तो आमिर खान ने कई स्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन कई ऐसे सितारे है, जिनके साथ उन्होंने बहुत कम काम किया है। ऐसे ही अगर बात करे अमरीश पूरी के साथ तो बतौर एक्टर उन्होंने सिर्फ...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की है। वैसे तो आमिर ने कई स्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन कई ऐसे सितारे है, जिनके साथ उन्होंने बहुत कम काम किया है। ऐसे ही अगर बात करे अमरीश पूरी के साथ तो बतौर एक्टर उन्होंने सिर्फ फिल्म दामिनी (Damini Movie) में काम किया था। 1993 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म दामिनी के सॉन्ग 'बिन सावन झूला झूलूं' में आमिर खान का कैमियो है। जबकि मीनाक्षी शेषाद्री, ऋषि कपूर और सनी देओल स्टार इस फिल्म में अमरीश पुरी का अहम किरदार है। अमरीश पुरी स्टारर यह इकलौती फिल्म है, जिसमें आमिर खान भी स्क्रीन पर नजर आए हैं।
बता दें कि आमिर एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर भी थे। आमिर फिल्म जबरदस्त के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। जबरदस्त फिल्म में अमरीश पुरी का अहम रोल था। जबरदस्त से पहले आमिर खान ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 'पैरानोया' (1983) और 'मंजिल मंजिल' (1984) में काम किया है। बतौर लीड एक्टर आमिर खान की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक (1988) थी।