पुंछ में पाकिस्तानी हमले में मारे गए 12 लोग, भड़का फातिमा का गुस्सा, कहा- मासूमों को निशाना बनाना सबसे कायराना हरकत

Edited By suman prajapati, Updated: 08 May, 2025 11:52 AM

12 people killed in pakistani attack in poonch fatima got angry

7 मई की रात तकरीबन 1ः30 बजे भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वहीं, इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान भी शांत नहीं बैठा। उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और आसपास के...

मुंबई. 7 मई की रात तकरीबन 1ः30 बजे भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्यवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसके तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वहीं, इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान भी शांत नहीं बैठा। उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और आसपास के इलाकों में भारी गोलीबारी की, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा। वहीं, अब इस घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का गुस्सा भड़का है और उन्होंने गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


 
फातिमा सना शेख ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, "नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों के बारे में सोच रही हूं। पुंछ और आसपास के इलाकों में पाकिस्तान की गोलीबारी में 12 मासूमों की जान चली गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। घर और एक गुरुद्वारा निशाना बने, परिवार अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं। मासूमों को निशाना बनाना सबसे कायराना हरकत है। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी के लिए है, जिन्हें हमने खो दिया, उन नागरिकों के लिए, जो इस भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं और उन सैनिकों की सुरक्षा के लिए जो सीमा पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं।"  

PunjabKesari


बता दें, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 7 मई 2025 की रात पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा और बारामूला जैसे सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलीबारी शुरू की। यह हमला भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। पुंछ में इस गोलीबारी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई, जहां 12 नागरिकों की मौत हुई और 57 लोग घायल हो गए।

 

वहीं, फातिमा सना शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार पर्दे पर 2023 की फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखी थीं। वहीं, उनकी आगामी फिल्में 'मेट्रो इन दिनों', 'उल जुलूल इश्क' और 'आप जैसा कोई' हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Start delayed due to rain

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!