Edited By suman prajapati, Updated: 26 Sep, 2023 01:39 PM
हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा के सबसे बड़े दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब...
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा के सबसे बड़े दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।"
बता दें, वहीदा रहमान ने अपनी एक्टिंग से लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया है। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट से लेकर रंगीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। एक्ट्रेस ने पर्दे पर देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त जैसे कई मंझे हुए कलाकारों के साथ काम किया है।