Edited By suman prajapati, Updated: 16 Nov, 2022 11:28 AM
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और तेलगू एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी का 14 नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट हाॅस्पिटल में मंगलवार सुबह 4 बजे जीवन की अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे साउथ सिनेमा में...
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और तेलगू एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी का 14 नवंबर को निधन हो गया। उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट हाॅस्पिटल में मंगलवार सुबह 4 बजे जीवन की अंतिम सांस ली। कृष्णा घट्टामनेनी से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे साउथ सिनेमा में शोक की लहर है। इसी बीच तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक्टर के निधन के शोक में इंडस्ट्री को एक दिन बंद रखने की घोषणा की है।
फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने फैसला लिया है कि सुपरस्टार कृष्णा के सम्मान में 16 नवंबर को एक दिन के लिए इंडस्ट्री को बंद रखा जाएगा। ये उनके काम के प्रति सम्मान दर्शाने के लिए कदम उठाया जा रहा है।
बता दें, महेश बाबू के पिता को तेलुगू सिनेमा में कृष्णा के नाम से जाना जाता था। वे एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक राजनेता भी थे। 1961 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था। वह अपने 5 दशक के करियर में करीब 350 फिल्मों में नजर आए थे। उन्हें सुपरस्टार का टैग मिला था। वे पद्म विभूषण से सम्मानित थे। कृष्णा ने अपना फिल्मी करियर छोटे रोल्स से शुरू किया था।