'ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी, जो पूरी तरह गलत..स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय मंत्री से की साजिद खान को शो से हटाने की मांग

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Oct, 2022 05:40 PM

swati maliwal demands sajid khan removal from bigg boss 16

मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री के बाद से ही खूब सुर्खियों में हैं। रियलिटी शो में उनकी अपीयरेंस को लेकर लोग उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी...

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 में अपनी एंट्री के बाद से ही खूब सुर्खियों में हैं। रियलिटी शो में उनकी अपीयरेंस को लेकर लोग उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। वहीं अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी साजिद खान की एंट्री को लेकर सवाल उठाएं हैं और उन्हें शो से हटाने का आग्रह किया है।


स्वाति मालीवाल ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए खेल मंत्री को पत्र लिखा और उसकी कॉपी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeeToo कैंपेन के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कंप्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो कि पूरी तरह से गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ!''

 

 

बता दें, इससे प हले सोना महापात्रा, जेनिस सीक्वेरा और बरखा दत्त जैसे सेलेब्स भी बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री पर आपत्ति जता चुके हैं। 


जानकारी के लिए बता दें साल 2018 में #MeeToo कैंपेन के दौरान साजिद खान पर एक या दो नहीं बल्कि 9 महिलाओं ने यौन शोषण के संगीन आरोप लगाए थे। जिसमें मंदना करीमी और शर्लिन चोपड़ा जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!