Edited By Smita Sharma, Updated: 08 May, 2024 12:38 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद अहूजा बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। सोनम ने 8 मई 2018 में आनंद अहूजा संग शादी रचाई थी। शादी के लगभग 4 साल बाद कपल के घर नन्हें राजकुमार की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने वायु रखा।वहीं...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके बिजनेसमैन पति आनंद अहूजा बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। सोनम ने 8 मई 2018 में आनंद अहूजा संग शादी रचाई थी। शादी के लगभग 4 साल बाद कपल के घर नन्हें राजकुमार की किलकारी गूंजी जिसका नाम उन्होंने वायु रखा।
वहीं आज कपल की 6वीं वेडिंग एनिवर्सरी हैं। इस मौके पर सोनम ने अपनी जिंदगी के खास शख्स आनंद आहूजा को प्यार भरे अंदाज में विश किया है। सोनम ने पति आनंद और बेटे वायु संग अनदेखी तस्वीरें शेयर की।
सोनम ने प्यार लुटाते हुए लिखा कि आनंद आहूजा से शादी करना उनकी लाइफ का सबसे बढ़िया फैसला था। शेयर की गईं तस्वीरों में सोनम ने अपनी जिंदगी के खास पलों को कैद किया है। किसी में वह पति आनंद आहूजा को गले लगाते तो किसी में प्यार लुटाते नजर आ रही हैं। पति आनंद भी एक तस्वीर में सोनम कपूर को किस करते दिख रहे हैं।
सोनम ने लिखा-'मेरी जिंदगी के प्यार और मेरे सबकुछ जो हैं, उसके नाम...हैप्पी एनिवर्सरी। तुम्हारा बेशुमार और बिना शर्त प्यार, सपोर्ट मेरी जिंदगी का सहारा है। तुमसे शादी करना अब तक का मेरा सबसे अच्छा फैसला था। तुम्हारे साथ हर दिन स्वर्ग जैसा लगता है। मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती।'
काम की बात करें, तो सोनम साल 2023 में फिल्म 'ब्लाइंड' में नजर आई थीं और फिलहाल उन्होंने कोई नई फिल्म या प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है।