'अगर मैं तुमसे प्यार करता हूं तो तुम...34 साल पहले सलमान खान ने अपने हाथों से लिखा था ये खत, सालों बाद हुआ वायरल

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2024 06:30 PM

salman khan old letter to fans after maine pyaar kiya success goes viral

एक वक्त ऐसा भी रहा है जब बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसा नहीं था कि फिल्मों की कहानियां लिखने वाले पिता सलीम खान के दम पर सलमान को फिल्मों में काम और पहचान मिली बल्कि उन्होंने ये मुकाम...


मुंबई: एक वक्त ऐसा भी रहा है जब बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान  फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसा नहीं था कि फिल्मों की कहानियां लिखने वाले पिता सलीम खान के दम पर सलमान को फिल्मों में काम और पहचान मिली बल्कि उन्होंने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया।

PunjabKesari

 

इसी बीच सलमान का एक खत वायरल हो है जो 34 साल पहले उन्होंने लिखा था जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी थी।ये किस्सा 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सफलता के कुछ महीनों के बाद का है। अब एक्टर का हाथों से लिखा लेटर दुनिया के सामने आया था।

PunjabKesari

दरअसल, इस फिल्म ने सलमान के करियर को वो ऊंचाई दिला दी, जहां तक कई साल में भी लोग पहुंच नहीं पाते। सूरज बड़जात्या की रोमांटिक-ड्रामा 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री के साथ सलमान खान दिखे थे और ये फिल्म उस दौर में सुपर-डुपर हिट हुई थी। इसी फिल्म से सलमान को लेकर फैंस में जो दीवानगी शुरू हुई वो आगे आज तक बनती चल रही है। सलमान के लिखे खत की बात करें तो इसमें उन्होंने कहा-'यहां कुछ है जो मैं चाहता हूं कि तुम लोगों को पता चले। पहला, मुझे स्वीकार करने और मेरे फैंस बनने के लिए आप लोगों को धन्यवाद। मैं अपने हिसाब से बेहतर स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि चाहे जो हो जाए, मेरी अब 'मैंने प्यार किया' से तुलना की जाएगी।'

PunjabKesari

सलमान खान ने अपने खत में आगे लिखा था-'आप जब भी कोई अनाउंसमेंट सुनेंगे तो यह एक अच्छी फिल्म होगी और मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत दूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे पर प्यार करते रहेंगे। क्योंकि जिस दिन आपने मुझसे प्यार करना बंद किया तो आप मेरी फिल्में नहीं देख पाएंगे और यह मेरे करियर का खत्म होगा। याद रखिए आप वो लोग हैं, जो हम जैसे लोगों को बनाते हैं।'

PunjabKesari

 

सलमान खान ने आगे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लिखा- 'अपनी पर्सनल लाइफ की बात करूं तो मेरे पास ज्यादा कुछ कहने के लिए तो नहीं है क्योंकि इस बारे में आप लोग पहले से ही जानते हैं। लोगों को लगता है कि फिल्म में मैंने कमाल का काम किया है लेकिन ऐसा नहीं है अभी मुझे अपनी जगह बनानी है। मुझे बस एक बात पता है कि आप लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। धन्यवाद।'


सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं जो कि अगले साल ईद पर रिलीज होगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!