Edited By Smita Sharma, Updated: 06 May, 2024 06:30 PM
एक वक्त ऐसा भी रहा है जब बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसा नहीं था कि फिल्मों की कहानियां लिखने वाले पिता सलीम खान के दम पर सलमान को फिल्मों में काम और पहचान मिली बल्कि उन्होंने ये मुकाम...
मुंबई: एक वक्त ऐसा भी रहा है जब बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान फिल्मों में एंट्री के लिए उन्हें मशक्कत करनी पड़ी थी। ऐसा नहीं था कि फिल्मों की कहानियां लिखने वाले पिता सलीम खान के दम पर सलमान को फिल्मों में काम और पहचान मिली बल्कि उन्होंने ये मुकाम अपने दम पर हासिल किया।
इसी बीच सलमान का एक खत वायरल हो है जो 34 साल पहले उन्होंने लिखा था जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी थी।ये किस्सा 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की सफलता के कुछ महीनों के बाद का है। अब एक्टर का हाथों से लिखा लेटर दुनिया के सामने आया था।
दरअसल, इस फिल्म ने सलमान के करियर को वो ऊंचाई दिला दी, जहां तक कई साल में भी लोग पहुंच नहीं पाते। सूरज बड़जात्या की रोमांटिक-ड्रामा 'मैंने प्यार किया' में भाग्यश्री के साथ सलमान खान दिखे थे और ये फिल्म उस दौर में सुपर-डुपर हिट हुई थी। इसी फिल्म से सलमान को लेकर फैंस में जो दीवानगी शुरू हुई वो आगे आज तक बनती चल रही है। सलमान के लिखे खत की बात करें तो इसमें उन्होंने कहा-'यहां कुछ है जो मैं चाहता हूं कि तुम लोगों को पता चले। पहला, मुझे स्वीकार करने और मेरे फैंस बनने के लिए आप लोगों को धन्यवाद। मैं अपने हिसाब से बेहतर स्क्रिप्ट पर ध्यान दे रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि चाहे जो हो जाए, मेरी अब 'मैंने प्यार किया' से तुलना की जाएगी।'
सलमान खान ने अपने खत में आगे लिखा था-'आप जब भी कोई अनाउंसमेंट सुनेंगे तो यह एक अच्छी फिल्म होगी और मैं हमेशा अपना 100 प्रतिशत दूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप मुझे पर प्यार करते रहेंगे। क्योंकि जिस दिन आपने मुझसे प्यार करना बंद किया तो आप मेरी फिल्में नहीं देख पाएंगे और यह मेरे करियर का खत्म होगा। याद रखिए आप वो लोग हैं, जो हम जैसे लोगों को बनाते हैं।'
सलमान खान ने आगे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लिखा- 'अपनी पर्सनल लाइफ की बात करूं तो मेरे पास ज्यादा कुछ कहने के लिए तो नहीं है क्योंकि इस बारे में आप लोग पहले से ही जानते हैं। लोगों को लगता है कि फिल्म में मैंने कमाल का काम किया है लेकिन ऐसा नहीं है अभी मुझे अपनी जगह बनानी है। मुझे बस एक बात पता है कि आप लोगों ने मुझे स्वीकार किया है। धन्यवाद।'
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपनी अगली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं जो कि अगले साल ईद पर रिलीज होगी।