Edited By suman prajapati, Updated: 21 Jun, 2020 01:00 PM
आज यानि 21 जून को विश्व भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी पिता की तस्वीरें शेयर कर इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच दिव्गंत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपून ने पिता की याद में सोशल मीडिया पर एक...
बॉलीवुड तड़का टीम. आज यानि 21 जून को विश्व भर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अपनी पिता की तस्वीरें शेयर कर इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच दिव्गंत एक्टर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपून ने पिता की याद में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता ऋषि कपूर और मां नीतू कपूर के एक साथ वाली तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा, हैप्पी फादर्स डे पापा, मैं आपको हमेशा याद करती हूं। इसके अलावा उन्होंने इंस्टास्टोरी पर भी कुछ भावुक पोस्ट किए हैं, जिन्हें देख हर कोई इमोशनल हो जाएगा।
उन्होंने लिखा, ‘हम आपको हर वक्त याद करते हैं पापा, कभी मैं सोचती हूं कि आप वापस आ जाओ, मगर मैं नहीं चाहती कि आप फिर तकलीफ देखो। मैं जानती हूं कि आप मेरे साथ हो। मैं दिल से आपको हमेशा प्यार और याद करती हूं। जब तक हम दोबारा ना मिलें।’
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया से अलविदा कह गए थे। वहीं रिद्धिमा पापा की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो पाई थीं, क्योंकि उस वक्त वो दिल्ली में थी। लेकिन बाद में रिद्धिमा वहां पहुंचने के बाद अब अपने परिवार के साथ ही है।