कमाल के Scenes के साथ रिलीज हुआ Brahmastra का टीजर, इस दिन सामने आएगा ट्रेलर
Edited By Deepender Thakur, Updated: 31 May, 2022 04:15 PM
इस दिन रिलीज होगा फिल्म ''ब्रह्मास्त्र'' का ट्रेलर।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आलिया भट्ट (alia bhatt) और रणबीर कपूर (ranbir kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। थोड़े देर पहले फिल्म का टीजर जारी करते हुए इसके ट्रेलर की तारीख की घोषणा की गई है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी तारीख 15 जून बताई है।
वहीं फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। ऐसे में फैंस भी आलिया और रणबीर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। बता दें कि फिल्म साल 2019 में रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी न किसी वजह से मेकर्स फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा रहे थे। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे।