Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Mar, 2024 01:22 PM
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी साल शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। शादियों में नाच-गाने, मस्ती के अलावा खाना भीएक प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में बी-टाउन के इस कपल ने भी डाइटिंग भूल अपनी शादी में खूब पकवान खाए।
मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इसी साल शादी के बंधन में बंधे। कपल की शादी की तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। शादियों में नाच-गाने, मस्ती के अलावा खाना भीएक प्रमुख हिस्सा है। ऐसे में बी-टाउन के इस कपल ने भी डाइटिंग भूल अपनी शादी में खूब पकवान खाए।
वहीं अब उन कैलोरी को कम करने के लिए ये कपल अपने वर्कआउट रूटीन पर लौट आया है। हाल ही में रकुल ने पति जैकी संग जिम से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों मैचिंग हुडी में कपल गोल्स देते दिखे।
जहां जैकी बेज कलर की हुडी और शाॅर्ट्स में दिख रहे हैं। उनकी हुडी पर Mr. लिखा है। वहीं रकुल बेज हुडी और जैगिंग में स्टनिंग लग रही हैं। उनकी हुडी पर Mrs. लिखा है। दोनों कैमरे की तरफ पीठ करते हुए पोज दे रहे हैं।
इस तस्वीर के साथ रकुल ने कैप्शन में लिखा-'इतने सारे जश्न, इतना सारा खाना!! यह 🤪 हो गया है। शॉर्ट में प्यार बनाए रखना, कैलोरी बर्न करना है।' 😜❤️ फैंस कपल की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की थी। कपल ने सिख और सिंधी रीति-रिवाजों से सात फेरे दिए थे। इस जोड़े की वेडिंग में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, वरुण धवन, उनकी पत्नी नताशा दलाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर सहित कई सेलेब्स ने शिरकत की थी।
काम की बात करें तो रकुल मई में अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। वह अर्जुन कपूर के साथ 'इंडियन 2' और एक रोमकॉम में भी नजर आएंगी।