लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार से पहले शिवाजी पार्क से जाने पर राहुल वैद्य का बयान, बोले- मैं उनकी चिता को जलते नहीं दे सकता था

Edited By Parminder Kaur, Updated: 10 Feb, 2022 10:53 AM

rahul vaidya statement on leaving shivaji park before lata mangeshkar funeral

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया। लता के निधन से सिंगर राहुल वैद्य भी काफी दुखी हैं। शिवाजी पार्क में लता का अंतिम संस्कार किया गया। बाकी हस्तियों की तरह राहुल भी शिवाजी पार्क पहुंचे थे, लेकिन लता की चिता को आग लगने से पहले ही राहुल...

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया। लता के निधन से सिंगर राहुल वैद्य भी काफी दुखी हैं। शिवाजी पार्क में लता का अंतिम संस्कार किया गया। बाकी हस्तियों की तरह राहुल भी शिवाजी पार्क पहुंचे थे, लेकिन लता की चिता को आग लगने से पहले ही राहुल वहां से चले गए थे। अब राहुल ने इस बात का खुलासा किया है।

PunjabKesari
राहुल ने कहा- 'जब मैंने देखा लता दीदी की चिता को आग देने से पहले उनके पार्थिव शरीर से तिरंगा आखिरी बार के लिए उठाया जा रहा है। हे भगवान, मैं अपने इमोशंस को बयां नहीं कर सकता। मुझे दिल में काफी भारी महसूस हो रहा था। मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। ये बात बताते हुए राहुल का गला भर आता है।' 

PunjabKesari
राहुल ने आगे कहा- 'जब उन्होंने तिरंगा हटाया, चंदन की लकड़ी के टुकड़ों में उनके पार्थिव शरीर को रखते हुए देखना मुश्किल पल था। ये असमान्य फीलिंग थी। मेरा गला भर आया था। सच कहूं तो चिता को आग देने से पहले मैं वहां से चला आया था। क्योंकि मैं ऐसी चीजें नहीं देख सकता था। तो मैं झुका,  उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें आग लगाने से पहले चला गया। वहां कई लोग थे जो उनकी आखिरी झलक देखना चाहते थे। हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो दिन आएगा जब लता दीदी हमारे बीच नहीं रहेगी।'

PunjabKesari
बता दें राहुल लता को बहुत मानते थे। सिंगर ने लता का इंटरव्यू भी लिया था। राहुल की लता से कई बात फोन पर बात भी हुई थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!