Edited By Smita Sharma, Updated: 14 May, 2024 10:39 AM
'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं हैं। मनीषा रानी अक्सर अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में मदर्स डे पर मनीषा ने एक ऐसा काम किया जिसे सुन हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधेगा।मनीषा रानी ने इस मदर्स...
मुंबई: 'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गईं हैं। मनीषा रानी अक्सर अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में मदर्स डे पर मनीषा ने एक ऐसा काम किया जिसे सुन हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधेगा।
मनीषा रानी ने इस मदर्स डे को ना केवल परिवार के साथ बिताए बल्कि उन्होंन एक स्थानीय वृद्धाश्रम में बुजुर्ग निवासियों के दिलों में खुशी ला दी। मनीषा ने उन लोगों के प्रति अपना प्यार और देखभाल बढ़ाई जिन्हें सहयोग और समर्थन की आवश्यकता थी।
वृद्धाश्रम में,मनीषा रानी ने न केवल स्वादिष्ट घर का खाना बनाया बल्कि निवासियों के साथ जश्न मनाने के लिए भी समय निकाला। गर्मजोशी और ईमानदारी के साथ, उन्होंने प्यार और समावेशन का माहौल बनाया जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि इस विशेष दिन पर कोई भी अकेला महसूस न करे। इस दौरान का वीडियो मनीषा ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनीषा सभी के लिए अपने हाथों से इडली सांबर बनाती हैं।
इसके बाद वह खाने को प्लेट में परोसती हैं और सब को खिलाती हैं। इतना ही नहीं मनीषा ने केक भी काटा। फैंस मनीषा के इस काम की काफी तारीफ कर रहे हैं।
काम की बात करें तो खबरें हैं कि मनीषा रानी रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स मनीषा रानी से इस शो को लिए बातचीत कर रहे हैं। वह उन्हें शो में लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें 8 से 10 लाख रुपये भुगतान भी किया जा सकता है।