Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 27 Dec, 2025 04:09 PM

सालों तक अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद विपुल अमृतलाल शाह अब अपने नए डिजिटल वेंचर सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के जरिए एक नई पेशकश लेकर आए हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सालों तक अपनी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद विपुल अमृतलाल शाह अब अपने नए डिजिटल वेंचर सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के जरिए एक नई पेशकश लेकर आए हैं। उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज बावरा मन के पहले दो एपिसोड रिलीज़ होते ही मजबूत असर छोड़ चुके हैं। सीरीज को इसकी दिलचस्प कहानी, कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस और भरपूर एंटरटेनमेंट वैल्यू के लिए खूब सराहना मिल रही है, जिसने दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा है। यह एक वीकली सीरीज है, जिसका नया एपिसोड हर शुक्रवार रिलीज़ किया जा रहा है।
इस शुक्रवार बावरा मन का तीसरा एपिसोड रिलीज़ होने जा रहा है, और इसके साथ ही ईशान की जर्नी में एक बड़ा मोड़ आने वाला है। मेघा की एंट्री के साथ उसकी कहानी पूरी तरह बदलती नजर आएगी, जिसने आने वाले एपिसोड को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस अपडेट की घोषणा करते हुए मेकर्स ने एक खास कैप्शन भी शेयर किया, जिसमें लिखा था
"कुछ मुलाकातें सुकून देने नहीं, बल्कि हमें परखने वापस आती हैं 😖
मेघा की एंट्री से माहौल भी बदल जाता है, नियम भी और ईशान की पूरी दिशा भी ⬅️⬆️⬇️➡️
देखिए कैसे एक पल सब कुछ बदल देता है, एपिसोड 3 में, जो अगले हफ्ते रिलीज़ होगा 😌
बावरा मन के एपिसोड 1 और 2 अभी देखें!
हर शुक्रवार नए एपिसोड, सिर्फ सनशाइन पिक्चर्स के यूट्यूब चैनल पर ▶️
डिजिटल विंग की कमान संजय उपाध्याय संभाल रहे हैं। बावरा मन में अरुण चौधरी, तेजस्वी सिंह अहलावत, सौम्या शुक्ला और मयांक मूर्ति अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस शो को आशीष ए. शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन सचिन ने किया है।
सनशाइन पिक्चर्स लंबे समय से अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है और आंखें, नमस्ते लंदन, सिंह इज़ किंग, हॉलिडे: अ सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, कमांडो: अ वन मैन आर्मी, फोर्स, द केरल स्टोरी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण कर चुका है। इसके साथ ही बैनर के पास 2026 में रिलीज़ होने वाली आने वाली फिल्मों की भी एक शानदार लाइन-अप है।