आयरिश सिंगर Sinead O'Connor के निधन से इमोशनल हुईं करीना कपूर, फोटो शेयर कर लिखा खास नोट
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 27 Jul, 2023 12:45 PM
26 जुलाई को ओ'कॉनर की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने मीडिया को दिए एक बयान में की।
मुंबई। शुहादा सदाकत, जिन्हें लोग ‘सिनैड ओ'कॉनर’ के नाम से जानते थे, एक आयरिश सिंगर और म्यूजिशियन थीं। उनका पहला स्टूडियो एल्बम,’ द लायन एंड द कोबरा’ 1987 में रिलीज़ हुआ और इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शित हुआ था। 26 जुलाई को ओ'कॉनर की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने मीडिया को दिए एक बयान में की। मौत का कोई कारण सामने नहीं आया है। ऐसे में करीना कपूर को भी सिंगर की मौत से सदमा लगा है।
करीना ने अपनी इंस्टागाराम स्टेरीज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ओ'कॉनर की डेथ न्यूज शेयर करते हुए लिखा- ‘आपकी तुलना किसी भी लीजेंड से नहीं की जा सकती।’ एक्ट्रेस इस सिंगर की कापी बड़ी फैन थी और सिनैड ओ'कॉनर की मौत से एक्ट्रेस काफी इमोशन लग रहीं हैं।
बात करें करीना के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही 'द क्रू', 'सस्पेक्ट एक्स' और 'वीरे दी वेडिंग 2' में नजर आएंगी। फिलहाल एक्ट्रेस 'द क्रू की शूटिंग में बिजी हैं।