Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Nov, 2023 02:34 PM
कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड पर्सनैलिटी में से एक हैं।कपिल इंडस्ट्री के उन स्टार्सा में हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग-अलग रख कर चलते हैं। कपिल सोशल मीडिया पर परिवार से जुड़ी तस्वीरें बेहद कम शेयर करते हैं। हाल ही...
मुंबई: कपिल शर्मा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड पर्सनैलिटी में से एक हैं।कपिल इंडस्ट्री के उन स्टार्सा में हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफैशनल लाइफ को अलग-अलग रख कर चलते हैं। कपिल सोशल मीडिया पर परिवार से जुड़ी तस्वीरें बेहद कम शेयर करते हैं। हाल ही में कपिल ने पत्नी गिन्नी चतरथ संग बेहद ही प्यारी तस्वीरें शेयर की। ये तस्वीरें उन्होंने अपनी लेडीलव गिन्नी के बर्थडे पर शेयर की हैं।
शेयर की गई पहली तस्वीर में गिन्नी कपिल की बाहों में दिख रही हैं। बैकग्राउंड में बड़ा सा झूला दिख रहा है। लुक की बात करें तो गिन्नी ऑल ब्लैक लुक में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कपिल का कूल लुक देखने को मिल रहा है।
दूसरी तस्वीर में कपल एक-दूसरे को बड़े ही प्यार से निहारता दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ कपिल ने गिन्नी के नाम बेहद ही प्यारा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा-'जन्मदिन मुबारक हो ❤️ गिन्नी चतरथ हर चीज के लिए धन्यवाद 🤗।' फैंस कपल की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी रचाई थी। शादी के 1 साल के बाद कपल के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी। गिन्नी ने साल 2019 10 दिसंबर को गिन्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम अनायरा शर्मा हैं। वहीं 1 फरवरी 2021 को कपल दूसरी बार एक प्यारे से बेटे पेरेंट्स बना जिसका नाम त्रिशान शर्मा है।