Edited By suman prajapati, Updated: 23 Sep, 2023 11:28 AM
सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी फैमिली संग हर त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर भी उन्होंने परिवार संग बप्पा की स्थापना की। घर में कुछ दिनों तक पूजा अर्चना के बाद अब रोशन फैमिली ने गणपति जी का विसर्जन कर दिया है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी फैमिली संग हर त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर भी उन्होंने परिवार संग बप्पा की स्थापना की। घर में कुछ दिनों तक पूजा अर्चना के बाद अब रोशन फैमिली ने गणपति जी का विसर्जन कर दिया है। गणपति विसर्जन की तस्वीरें एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
ऋतिक रोशन के घर गणपति विसर्जन में उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुईं और फैमिली संग खूब पोज देती दिखीं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ऋतिक और सबा अपने मम्मी-पापा और बहनों संग बप्पा के साथ पोज दे रहे हैं।
गजानन के साथ फोटो लेने के बाद एक्टर ने फैमिली संग घर पर ही उनका विसर्जन किया।
फोटोज शेयर कर ऋतिक रोशन ने कैप्शन में लिखा- ''गणपति बप्पा मोरया
'यह हमारे घर और दिलों को खुशी और मोदक से भरने का मौसम है। (बाकी सभी के लिए मोदक).''
काम की बात करें तो ऋतिक रोशन को बीते साल फिल्म 'विक्रम-वेधा' में देखा गया था। एक्टर की ये मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं, अब ऋतिक की आने वाली फिल्म 'फाइटर' जिसका हर किसी को इंतजार है।