Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2023 01:02 PM
साल 2021 की 'मिस यूनिवर्स' हरनाज संधू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों की हरनाज संधू 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' लॉन्च इवेंट के दौरान वीर पहारिया के साथ नजर आई थीं। वीर पहारिया और हरनाज संधू को साथ देखने के बाद अफेयर की खबरें...
मुंबई: साल 2021 की 'मिस यूनिवर्स' हरनाज संधू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिनों की हरनाज संधू 'जियो वर्ल्ड प्लाजा' लॉन्च इवेंट के दौरान वीर पहारिया के साथ नजर आई थीं। वीर पहारिया और हरनाज संधू को साथ देखने के बाद अफेयर की खबरें सामने आने लगी हालांकि दोनों ने इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था।
वहीं अब इन सबके बीच हरनाज संधू ने वीर पहारिया की एक पोस्ट पर कमेंट कर अफेयर की खबर को और हवा दें दी है।
हरनाज संधू ने फायर वाले इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, 'जंगल में केवल एक ही राजा है'।वीर पहारिया की पोस्ट पर हरनाज संधू के इस कमेंट ने अफेयर की खबरें बी-टाउन के गलियारों में आग की तरह फैल गई।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वीर पहारिया अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ऐसा कहा जाता है कि 'स्काई फोर्स' की कहानी प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले के इर्द-गिर्द घूमती है।
हरनाज संधू और वीर पहारिया को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।