Edited By Shivani Soni, Updated: 26 Jul, 2024 04:15 PM
बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है. मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थी, बता दें फराह की मां 79 साल की थी और वो मेनका बाल कलाकार डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी) की...
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। मेनका ईरानी काफी समय से बीमार चल रही थी। बता दें फराह की मां 79 साल की थी और वो बाल कलाकार डेज़ी ईरानी और हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी) की बहन थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेनका पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उनका अस्पताल में इलाज भी हुआ, लेकिन वो पूरी तरह ठीक नहीं हो पाईं और कुछ दिनों पहले फराह ने अपने व्लॉग में इस बारे में जानकारी दी थी। बता दें कुछ दिनों पहले ही फराह खान से मम्मी मेनका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। फराह ने बर्थडे पर मां के साथ दो तस्वीरें शेयर कर स्पेशल नोट लिखा था। तस्वीरों में कोरियोग्राफर मां के साथ पोज दे रही थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं.. खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे स्ट्रॉन्ग और सबसे बहादुर इंसान हैं.. सर्जरी होने के बाद भी उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है. जन्मदिन मुबारक मां! आज घर वापस आने के लिए एक अच्छा दिन है. मैं इंतजार कर रही हूं कि कब आप वापस स्ट्रॉन्ग बनें और मुझसे लड़ाई करें.. मैं तुमसे प्यार करती हूं