Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2022 08:06 AM
टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है। हो भी क्यों ना कपल की उनकी आंखों का तारा सबा इब्राहिम दुल्हन बनने जा रही हैं। शोएब की बहन सबा जल्द ही मंगेतर खालिद नियाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जैसा कि सबा...
मुंबई: टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है। हो भी क्यों ना कपल की उनकी आंखों का तारा सबा इब्राहिम दुल्हन बनने जा रही हैं। शोएब की बहन सबा जल्द ही मंगेतर खालिद नियाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जैसा कि सबा अपने बड़े दिन के लिए तैयार हैं उनकी प्यारी भाभी दीपिका शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
अभी सभी की शादी की डेट का खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन उनसे प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। 2 नवंबर 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से दीपिका ने ननद सबा इब्राहिम के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ झलकियां शेयर की हैं।
वीडियो में हम भाभी दीपिका को होने वाली दुल्हन सबा को चिढ़ाते हुए और 'सैयां सुपरस्टार' गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं।दीपिका ने भी अपनी सास के साथ ठुमका लगाया और दोनों को डांस करते हुए देखा गया।
अब सबा की शादी का जश्न शुरू हो गया है और दीपिका, शोएब को बहुत मिस कर रही हैं, क्योंकि वह शूटिंग शेड्यूल में व्यस्त हैं। इतना ही नहीं ननद की शादी में दीपिका पति शोएब को बहुत मिस कर रही हैं।
शोएब एक शो की शूटिंग में बिजी हैं। तस्वीर के ऊपर उन्होंने लिखा- "शोएब जल्दी आओ तुम्हारे बिना सब अधूरा है।"
इसके पहले 2 नवंबर 2022 को दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा का शानदार वेडिंग कार्ड फैंस के साथ शेयर किया था।
सबा और उनके दूल्हे खालिद के कैरिकेचर से सजी पर्पल कलर का शादी काकार्ड हर तरह से प्यारा था। कार्ड को एक बॉक्स के अंदर रखा गया था, जिसमें कुछ स्वादिष्ट चॉकलेट के साथ 'SK' अक्षर लिखा था।