Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Nov, 2023 01:38 PM
![bipasha basu baby girl devi looks cute in swimsuit](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_11image_13_38_506186602devi-ll.jpg)
टिनसेल्टाउन के फेमस कपल बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर इस समय पेरेंटहुड लाइफ को एंजाॅय कर रहे हैं। कपल एक प्यारी सी बेटी जिसका नाम देवी है के पेरेंट्स हैं। 12 नवंबर को कपल की बेटी 1 साल की हो गई है।
मुंबई: टिनसेल्टाउन के फेमस कपल बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर इस समय पेरेंटहुड लाइफ को एंजाॅय कर रहे हैं। कपल एक प्यारी सी बेटी जिसका नाम देवी है के पेरेंट्स हैं। 12 नवंबर को कपल की बेटी 1 साल की हो गई है।
कपल ने बेटी का पहला बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट किया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की थीं। वहीं अब मालदीव से कपल की बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_34_163260451sasa.jpg)
इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे कि नन्हीं देवी फैशन में मां बिपाशा पर गई हैं। दरअसल, शेयर की तस्वीर में नन्हीं देवी येलो कलर के टू-पीस स्विमसूट में बेहद क्यूट लग रही हैं। उनके स्विमसूट में एक स्ट्रैपी टॉप और एक फ्रिल्ड लोअर शामिल था। तस्वीर के साथ बिपाशा ने लिखा-'वाटर बेबी।'
इससे पहले 12 नवंबर 2023 को बिपाशा बसु ने इंस्टा पर अपनी बच्ची के पहले जन्मदिन की एक मनमोहक क्लिप डाली थी। वीडियो में देवी सामने की ओर फूलों की सजावट वाली गुलाबी रंग की ट्यूल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका लुक फूलों से सजे हेडबैंड और गुलाबी जूतों की एक जोड़ी के साथ पूरा हुआ।