Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Apr, 2024 02:13 PM
कॉमेडी की दुनिया के पॉपुलर कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम लक्ष्य लिंबाचिया है। कपल अपने लाडले को प्यार से गोला पुकारता है। वहीं अब उनका गोला उर्फ लक्ष्य 3 अप्रैल 2024 को दो साल का हो गया है।
मुंबई: कॉमेडी की दुनिया के पॉपुलर कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक प्यारा सा बेटा है जिसका नाम लक्ष्य लिंबाचिया है। कपल अपने लाडले को प्यार से गोला पुकारता है। वहीं अब उनका गोला उर्फ लक्ष्य 3 अप्रैल 2024 को दो साल का हो गया है।
इस मौके पर लविंग पैरेंट्स ने अपने बच्चे की कुछ प्यारी तस्वीरें अपने-अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की हैं और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
हर्ष ने गोला की एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें नन्हा गोला रेड को-ऑर्ड सेट में बेहद क्यूट लग रहा था। वह सीढ़ियों पर बैठकर पोज दे रहा है। इस तस्वीर के साथ लविंग डैड ने लिखा- ''गोले को हैप्पी बर्थडे बोलो सब।''
इसके अलावा, भारती और हर्ष ने एक जॉइंट पोस्ट में गोला का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें बर्थडे बॉय खेलता और मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा था। इसके साथ भारती ने अपने बेटे को जन्मदिन भी शुभकामना देते हुए लिखा-'मेरे घर राम आए हैं (भगवान राम मेरे घर आए) जन्मदिन मुबारक हो गोले।'
बता दें कि भारती और हर्ष ने कपल ने 3 अप्रैल 2022 को अपने बच्चे का स्वागत किया था, तब से उनकी लाइफ अपने बेटे के इर्द-गिर्द घूम रही है। उनके हर व्लॉग में हम गोला की झलकियां भी देख सकते हैं।