Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Apr, 2024 01:54 PM
लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब बस तीन दिन बचे हैं। इस बार आम चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा और आखिरी चरण 1 जून को होगा। वहीं 4 जून को जनता का फैसला उनके बीच होगा। इस बार बाॅलीवुड के कई...
मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरू होने में अब बस तीन दिन बचे हैं। इस बार आम चुनाव सात चरणों में होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा और आखिरी चरण 1 जून को होगा।
वहीं 4 जून को जनता का फैसला उनके बीच होगा। इस बार बाॅलीवुड के कई स्टार्स अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं। इस लिस्ट में कंगना रनौत,अरुण गोविल समेत कई स्टार्स के नाम शामिल है। इसी बीच बाॅलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना देश की संसद पहुंचे हैं और वहां से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं।
आयुष्मान खुराना ने चुनाव शुरू होने से ठीक तीन दिन पहले नई पार्लियामेंट पहुंचे। इस दौरान आयुष्मान ने मैरून रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था।
एक्टर ने अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा-'नए संसद भवन में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, हमारे लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली इस शानदार बिल्डिंग को देखने के बाद गर्व महसूस हो रहा है, इसमें हमारी विरासत, संस्कृति और सम्मान हैं,जय हिंद।'
बता दें आयुष्मान खुराना को हाल ही में चुनाव आयोग ने युवाओं को वोट डालने के लिए जागरूक करने के लिए चुना था।
काम की बात करें तो आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया था। फिल्म में एक्टर के साथ अनन्या पांडे लीड रोल में थी।