BB 15: सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को कहा 'आतंकवादी' तो भड़के भाई आसिम और हिमांशी कहा-चाहे सपोर्ट करो या नहीं लेकिन बोली हुई बात हमेशा....

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Nov, 2021 09:56 AM

asim and his girlfriend himanshi support umar after simba calls him atankwadi

विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को शुरु हुए 2 महीने ही हो गए है। इतने दिनों में ही सभी ने पूरा घर सिर पर उठा लिया है। हाल ही में घर के अंदर सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच हाथापाई हुई है। घर में चुपचाप रहने वाले सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को पूल...

मुंबई: विवादित रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को शुरु हुए 2 महीने ही हो गए है। इतने दिनों में ही सभी ने पूरा घर सिर पर उठा लिया है। हाल ही में घर के अंदर सिम्बा नागपाल और उमर रियाज के बीच हाथापाई हुई है। घर में चुपचाप रहने वाले सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को पूल में धक्का दे दिया। उमर पूल से निकलने के बाद हांफते हुए नजर आए।  सिंबा के इस हिंसात्मक व्यवहार ने ऑडियंस को गुस्सा दिला दिया है।

PunjabKesari

लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया और ‘जस्टिस फोर उमर रियाज’ ट्रेंड करवाया। इस सबके बीच एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उमर ईशान को बताते हैं कि सिंबा ने टास्क के दौरान उन्हें ‘आतंकवादी’ कहने और सुरमा नहीं लगाने वाली बात कही है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सिंबा की आलोचना कर रहा है। इतना ही नहीं उमर के भाई और बिग बाॅस 13 के फर्स्ट रनरअप रह चुके आसिम रियाज ने भी सिंबा को उनकी इस हरकत के लिए लताड़ा। आसिम के अलावा बिग बाॅस 13 फेम हिमांशी खुराना ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया। 

PunjabKesari

 

आसिम रियाज ने ट्वीट कर लिखा-'आपको दुख होगा। आपको वक्त लगेगा। आपको और डेडिकेटेड होने की जरूरत होगी। आपको और पावर की जरूरत होगी। आपको सोच-समझ कर निर्णय लेने की जरूरत होगी। आपको बलिदान देने होंगे। आपको खुद को अधिकतम तक लेकर जाना होगा लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप अपनी मंजिल पर पहुंचेंगे। इन सबके बहुत मायने होंगे।'

PunjabKesari

वहीं हिमांशी ने लिखा-'चाहे सपोर्ट करो या नहीं करो, यहां गलत सही लगता है और सही गलत… कितना भी बोलो कुछ नहीं होने वाला.. लेकिन किसी को बोली हुई बात हमेशा उसका पीछा करती है। लेकिन हर साल यहां रूल बदल जाते हैं… आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल एक आदमी के लिए आप कर रहे हैं? लेकिन फिर भी सिंबा ही सही होगा।'


‘बिग बॉस 15’ से बाहर होने वाली विधि पांड्या  ने भी उमर रियाज का सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा-'हां, मुझे इसकी जानकारी है, उमर ने इसे मेरे साथ घर में शेयर किया था लेकिन उसने यह कहते हुए जाने दिया कि सिंबा स्वीट है मुझे यकीन है कि उसका मतलब यह नहीं था लेकिन जाहिर है यह गलत है और यह उमर की अच्छाई है। मजबूत रहो उमर। आप इससे गुजरेंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ytthmovies (@ytthmovies)

 

'बिग बॉस' में पहले भी ऐसा देखने को मिला है कि कंटेस्टेंट्स फिजिकल हुए हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। ज्यादा पीछे ना जाएं तो आप पाएंगे कि इस हरकत के लिए बिग बॉस 14 में विकास गुप्ता को भी घर से बेघर कर दिया गया था। अब उमर रियाज के फैंस उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और बिग बॉस से अपील कर रहे हैं। अब देखना है कि आगे क्या होता है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!