What Jhumka पर 'अनुपमा' ने बनाई रील, करण जौहर ने वीडियो शेयर कर की रूपाली गांगुली की तारीफ

Edited By Varsha Yadav, Updated: 23 Aug, 2023 02:27 PM

anupama  made a reel on what jhumka karan johar praised rupali ganguly

हाल ही में, स्टार प्लस के अनुपमा की सबसे चहेती किरदार अनुपमा यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी की प्रणाली राठौड़ के साथ मिलकर फेमस व्हाट झुमका सॉन्ग पर एक रील बनाई।

नई दिल्ली।  टीवी की अनुपमा वाकई हर दिल पर राज करती हैं। लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अनुपमा उर्फ टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नही हैं और इसका हालिया उदाहरण बॉलीवुड के बड़े फिल्म मेकर करण जौहर की लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी है। करण जौहर ने अनुपमा एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते हुए बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में भी कोई उनकी एक बड़ी फैन हैं। 

स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शो में से एक अनुपमा लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। चूँकि इस शो के पूरे देश में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं और इसके प्रशंसक लगातार शो और इसके कलाकारों पर प्यार बरसा रहे हैं, फिल्म उद्योग में इसका एक प्रशंसक है जो कोई और नहीं बल्कि करण जौहर की माँ है, जैसा कि निर्देशक-निर्माता ने अपने हालिया पोस्ट में उल्लेख किया है। 

हाल ही में, स्टार प्लस के अनुपमा की सबसे चहेती किरदार अनुपमा यानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी की प्रणाली राठौड़ के साथ मिलकर फेमस व्हाट झुमका सॉन्ग पर एक रील बनाई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने पर टीवी एक्ट्रेस की इस रील ने करण जौहर का ध्यान खींचा, जो उनके डांस पर अपना उत्साह व्यक्त करने से खुद को नहीं रोक सकें। जी हां, फिल्ममेकर ने एक्ट्रेसेज की वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "When Anupama does #WhatJhumka - that's truly the final stamp of validation!! Thank you
@rupaliganguly , my mom loves you as do millions of your fans!! 

PunjabKesari

हाल ही में, स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की प्रणाली राठौड़ उर्फ अक्षरा और 'बातें कुछ अनकही सी' की सयाली सालुंखे उर्फ वंदना 'बातें कुछ अनकही सी' के सेट पर एक साथ अच्छा समय बिताते हुए देखी गईं। यह वीडियो वास्तव में डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस की इन बहुओं के बीच की शानदार बॉन्डिंग को बयां करता है।

स्टार प्लस के प्राइम टाइम स्लॉट पर तीनों शो, अनुपमा, बातें कुछ अनकही सी और ये रिश्ता क्या कहलाता हर घर की टेलीविजन स्क्रीन पर राज करते हैं। जहां बातें कुछ अनकही सी रात 9:00 बजे आता है, वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है 9:30 बजे और अनुपमा रात 10 बजे टेलिकास्ट होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!