शादी के बाद 'त्रिदेव' सोनम खान ने बना ली थी फिल्मों से दूरी, अब हो रहा पछतावा, बोलीं- कुछ भी हो जाये, लेकिन काम नहीं..

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jul, 2024 05:44 PM

after marriage  tridev  sonam khan quit films now she is regretting

त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी फिल्म में नजर आ चुकी 80-90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। एक्ट्रेस ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्हें अपने इस फैसले पर अब मलाल है और...

बॉलीवुड तड़का टीम. त्रिदेव, विजय और अजूबा जैसी फिल्म में नजर आ चुकी 80-90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोनम खान अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। एक्ट्रेस ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्हें अपने इस फैसले पर अब मलाल है और हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

PunjabKesari
 
सोनम खान को फिल्मी दुनिया में लॉन्च करने का श्रेय यश चोपड़ा को जाता है, जिसने उन्हें स्क्रीन नाम भी दिया। उनकी पहली फिल्म विजय थी, जिसमें वह ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्मे दी थी। उन्हें आखिरी फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने 1991 में राजीव राय के साथ शादी करने के बाद ही बॉलीवुड से दूरी बना ली थी और साइन की हुई फिल्मों को पूरा कर वह परिवार पर ध्यान देने लगीं। हालांकि, यश चोपड़ा उनके इस फैसले के खिलाफ थे। उन्होंने सोनम से से कहा था कि वह बहुत बड़ी गलती कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा, "शादी से पहले मुझे सलमान खान के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान की बागी ऑफर हुई, यश चोपड़ा जी ने मुझे आइना ऑफर की, जिसे आखिरकार अमृता सिंह जी ने किया। यश चोपड़ा ने मुझसे कहा, 'शादी मत करो, तुम गलती कर रही हो।' लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।"

PunjabKesari

सोनम खान ने आगे कहा कि जब उन्होंने राजीव राय से शादी की तो वह सिर्फ 18 साल की थीं। उन्होंने कहा, "मैंने 17 साल की उम्र में काम करना छोड़ दिया और 18 की उम्र में शादी कर ली थी और 21 की उम्र से पहले एक बेटा हो गया। इसलिए मैं पूरी दुनिया में घूमी, जीवन में चीजों को समझने की कोशिश की और आखिरकार भारत वापस आ गई।"
सोनम खान ने कहा, कम उम्र में फिल्मी करियर को छोड़ना उनकी गलती थी और वह आज भी इसके लिए पछता रही हैं। उन्होंने कहा, कुछ भी हो जाये, किसी भी महिला को काम नहीं छोड़ना चाहिए। चाहे वह किसी पॉपर से शादी करे या फिर अरबपति से, एक महिला को कभी अपने काम को नहीं त्यागना चाहिए क्योंकि वह अपनी पहचान को त्याग देती है। यह बहुत बड़ी गलती थी।"

PunjabKesari

बता दें, सोनम खान ने शादी के 25 साल बाद 2016 में अपने पति राजीव राय से रास्ते अलग कर लिए थे। अब वह पति से अलग होकर अपने बेटे के साथ रह रही हैं।
 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!