Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 01:14 PM
हाॅलीवुड के के फेमस एक्टर्स टॉम हॉलैंड और जेंडया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। भले ही उन्होंने खुद अपने रिश्ते के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन फैंस को उनका हाल-ए-दिल बखूबी पता है। वहीं इन सबके बीच...
लंदन: हाॅलीवुड के के फेमस एक्टर्स टॉम हॉलैंड और जेंडया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। भले ही उन्होंने खुद अपने रिश्ते के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन फैंस को उनका हाल-ए-दिल बखूबी पता है।
वहीं इन सबके बीच कपल की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि Tom Holland और Zendaya ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें दोनों के घरवाले भी शामिल नहीं हुए थे।
दरअसल, 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडया के हाथों में हीरे की बड़ी सी अंगूठी देखी गई। इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सामने आईं। रेड कार्पेट के दौरान जब लॉस एंजिल्स टाइम्स के रिपोर्टर ने उस रिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया।
इसकी जगह वो शर्माते हुए मुस्कुराईं। ये स्पेशल रिंग जेंडया के अवॉर्ड शो में पहने गए बुलगारी आउटफिट का हिस्सा नहीं था।
इसकी बजाए ये जेसिका मैककॉर्मैक की $200,000 (17,137,916 भारतीय रुपए) की कीमत की इंगेजमेंट रिंग थी।
इसके अलावा, जेंडाया ने अपने बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू भी दिखाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेंडाया और टॉम फिलहाल शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। दोनों अपने-अपने करियर और बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, इसलिए उन्होंने अभी शादी का कोई प्लान नहीं किया है। इस समय कपल अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं।
जेंडाया और टॉम हॉलैंड ने 2021 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और तब से दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। अब उनकी सगाई की खबरें सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर कपल को ढेर सारी बधाइयां भेज रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बाद टॉम और जेंडया को अगली मार्वल फिल्म में एक बार फिर साथ देखा जाएगा। हाल ही में ये खबर सामने आई कि दोनों क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग मूवी 'द ओडीसी' में स्क्रीन शेयर करेंगे। ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी।