पति की मौत के बाद ऑब्रे प्लाजा की पहली रेड कार्पेट अपीयरेंस, चेहरे पर हल्की मुस्कान लिए गम को छिपाती नजर आईं एक्ट्रेस

Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 05:23 PM

aubrey plaza s first red carpet appearance after her husband s death

हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑब्रे प्लाजा शुक्रवार को 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में भावुक और ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं। यह मौका उनके लिए बेहद खास और इमोशनल कर देने था क्योंकि यह उनके पति, फिल्म निर्माता जेफ बेना की मृत्यु के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस...

फ्रांस. हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑब्रे प्लाजा शुक्रवार को 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल में भावुक और ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं। यह मौका उनके लिए बेहद खास और इमोशनल कर देने था क्योंकि यह उनके पति, फिल्म निर्माता जेफ बेना की मृत्यु के बाद उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस उपस्थिति थी।

PunjabKesari


40 वर्षीय ऑब्रे, अपनी नई फिल्म "हनी डोंट!" के फ्रेंच प्रीमियर में हिस्सा लेने पहुंचीं। इस अवसर पर उन्होंने आइब्री कलर का मोतियों से सजा गाउन पहना, जिसने सभी की नज़रें अपनी ओर खींच लीं।

PunjabKesari

इस दौरान एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस दिखा, लेकिन उनके चेहरे पर एक उदासी सी भी दिखी, जिसे वह अपनी हल्की मुस्कान के साथ छिपाती नजर आईं।

PunjabKesari


ऑब्रे जनवरी 2025 में ऑब्रे प्लाजा के पति, 47 वर्षीय जेफ बेना की मौत की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया था। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की थी। यह भी सामने आया कि उनकी मौत से कुछ महीने पहले, ऑब्रे और जेफ ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। हालांकि, दोनों का रिश्ता एक लंबी अवधि तक चला और पेशेवर स्तर पर भी वे एक-दूसरे के सहयोगी रहे। 

PunjabKesari

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!