छाता लेकर रिहाना ने बॉयफ्रेंड संग Cannes के रेड कार्पेट पर मारी एंट्री, ब्लू ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हसीना ने खींचा सबका ध्यान

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 12:43 PM

pregnant rihanna spotted at cannes film festival 2025 with her boyfriend

. जब भी मातृत्व और फैशन की बात आती है, तो रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। बारबाडोस की यह फेमसपॉप स्टार न केवल अपने संगीत और बिज़नेस वेंचर्स के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनके अनोखे स्टाइल सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। दो बेटों की मां बनने के बाद, अब वह...

बॉलीवुड डेस्क. जब भी मातृत्व और फैशन की बात आती है, तो रिहाना का नाम सबसे पहले आता है। बारबाडोस की यह फेमसपॉप स्टार न केवल अपने संगीत और बिज़नेस वेंचर्स के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनके अनोखे स्टाइल सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। दो बेटों की मां बनने के बाद, अब वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं, और इस बात की घोषणा उन्होंने बेहद खास अंदाज़ में की थी। इस अनाउंसमेंट के बाद सिंगर को दूसरी बार पब्लिक प्लेस पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
दरअसल, हाल ही में मॉम-टू-बी रिहाना ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की, जहां वो अपने बॉयफ्रेंड ए$एपी रॉकी संग नजर आई। कान्स के 7वें दिन रिहाना ने ब्लैक छाता लेकर अपने बीएफ का हाथ थाम रेड कार्पेट पर एंट्री मारी और सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।    

PunjabKesari

लुक की बात करें तो इस दौरान रिहाना  ने एक कस्टम डिज़ाइन किया गया स्काई-ब्लू गाउन पहना , जिसे मशहूर डिज़ाइनर अलाइया (Alaïa) ने तैयार किया था। यह गाउन किसी सपने जैसा था — बोल्ड, खूबसूरत और प्योर कान-योग्य ग्लैमर।

PunjabKesari

इस ड्रेस में फॉक्स टर्टलनेक डिज़ाइन, मल्टीपल बो (धनुष) डिटेल्स, कटआउट पैटर्न, थाई-हाई स्लिट इसे और भी खास बना रहे थे। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लू स्ट्रैपी हील्स पहनी।

PunjabKesari

बौशेरॉन (Boucheron) के डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स,स्टाइलिश इयर कफ और शानदार कॉकटेल रिंग और हाई बन से लुक को कंप्लीट किया। ग्लॉसी न्यूड लिप्स, सॉफ्ट पिंक ब्लश, शिमरिंग आईशैडो और मस्कारा-कोटेड पलकें उनकी खूबसूरती को चार-चांद लगाती दिखीं।इस दौरान हसीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आया। 

PunjabKesari

मेट गाला 2025 में किया प्रेग्नेंसी का खुलासा
बता दें, रिहाना पहले से दो बेटों की मां हैं और अब बॉयफ्रेंड रॉकी संग तीसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। रिहाना ने अपनी तीसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा मेट गाला 2025 में किया था।


 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!