धनश्री को भूल आगे बढ़े युजवेंद्र चहल: INDvsNZ के फाइनल्स में महवश संग कैमरे में हुए कैद,पहले RJ ने रिश्ते पर दी थी सफाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 11:22 AM

yuzvendra chahal seen with rj mahvash at champions trophy final see photo

9 मार्च 2025 को भारत ने 12 साल बाद ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीत लिया है।इस मैच को देखने विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे। विवेक ओबेरॉय भी थे, जिन्होंने कुछ वीडियोज बनाकर शेयर भी किए थे। इन वीडियोज में टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल...

मुंबई: 9 मार्च 2025 को भारत ने 12 साल बाद ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला जीत लिया है।इस मैच को देखने विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे। विवेक ओबेरॉय भी थे, जिन्होंने कुछ वीडियोज बनाकर शेयर भी किए थे। इन वीडियोज में टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर्स करते दिखे हालांकि फैंस का ध्यान एक मिस्ट्री गर्ल ने खींचा, जो चहल के साथ बैठी नजर आईं।

PunjabKesari

 

फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बातचीत भी कर रहे हैं। फोटो वायरल होते ही फैंस में बेताबी बढ़ गई कि आखिरी यह मिस्ट्री गर्ल हैं कौन है ? दरअसल, चहल के साथ जो मिस्ट्री गर्ल दिखीं, वह RJ महवश है। 

PunjabKesari

युजवेंद्र और मैहवश को 2024 के क्रिसमस सेलिब्रेशन में देखा गया था। जिसकी फोटो वायरल हुई थी और तभी से इनकी डेटिंग की खबरें आग की तरह फैली थीं। और उसी वक्त से क्रिकेटर और धनश्री के अलग होने की भी न्यूज छाई हुई थी हालांकि उस दौरान मैहवश ने रिएक्ट किया था और डेटिंग की अटकलों को बेबुनियाद बताया था और फेक कहा था।

 पर्सनल लाइफ को लेकर कहा था, 'कुछ आर्टिकल्स और अटकलें इंटरनेट वायरल हो रही हैं। ये वाकई बहुत मजेदार है कि फैलाई जा रही अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी लड़के-लड़की को साथ देखते हैं तो क्या इसका मतलब है कि वह डेट कर रहे हैं? माफ करिए लेकिन हम कौन सी सदी में हैं? आप लोग फिर कितने लोगों को डेट कर रहे हैं? मैंने 2-3 दिन से धैर्य रखा है लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे के लिए अपना नाम खराब करने नहीं दूंगी।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

48/0

2.5

Kolkata Knight Riders are 48 for 0 with 17.1 overs left

RR 19.20
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!