Edited By Mehak, Updated: 24 Mar, 2025 07:01 PM

कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवादों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुणाल कामरा से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कुणाल ने यह भी बताया कि क्या उन्हें एकनाथ शिंदे पर...
बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन कुणाल कामरा को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणियों को लेकर विवादों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में कुणाल कामरा से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कुणाल ने यह भी बताया कि क्या उन्हें एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के लिए पैसे मिले थे और क्या वह उनसे माफी मांगने वाले हैं?
मुंबई पुलिस ने की पूछताछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा से फोन पर शुरुआती पूछताछ की। पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के लिए पैसे मिले थे। इस पर कुणाल ने कहा, 'आप मेरा बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं, मैं सुपारी क्यों लूंगा? मैंने मराठी में शो नहीं किया है, मैं हिंदी में शो करता हूं और मैंने कोई सुपारी नहीं ली।'
जब पुलिस ने कुणाल से पूछा कि क्या उन्हें अपने बयान पर कोई पछतावा है, तो कुणाल ने कहा, 'मैंने अपने पूरे होश में बयान दिया था और मुझे कोई पछतावा नहीं है।' इसके बाद पुलिस ने पूछा कि क्या वह अपना बयान वापस लेना चाहते हैं या माफी मांगना चाहते हैं, तो कुणाल ने कहा, 'अगर अदालत कहेगी तो मैं माफी मांगूंगा।'
कुणाल कामरा का वायरल वीडियो
बता दें कि कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, 'पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर हो गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर हो गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई। सब कन्फ्यूज हो गए। एक चालू शख्स ने किया था, वह मुंबई का एक बहुत अच्छा जिला है, ठाणे वहां से आता है।'
इसके बाद कुणाल कामरा गाते हुए कहते हैं, 'ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसी में छेद कर जाए।'