Edited By suman prajapati, Updated: 11 Mar, 2025 04:48 PM

मशहूर रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने लुक में बड़े बदलाव से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। रैपर ने अपना काफी वजन घटा लिया है। जहां कुछ लोग उनकी फिटनेस और लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर...
मुंबई. मशहूर रैपर बादशाह ने हाल ही में अपने लुक में बड़े बदलाव से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। रैपर ने अपना काफी वजन घटा लिया है। जहां कुछ लोग उनकी फिटनेस और लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हाल ही में बादशाह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।
बादशाह ने अपने इंस्टाग्रा पर एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में सिंगर काफी स्लिम और फिट नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, इस पर लोगों के धड़ाधड़ कमेंट आने लग गए।
एक यूजर ने लिखा, 'भाई इतना स्लिम कैसे हो गया।' दूसरे ने कहा, 'एक मिनट, बादशाह है या एपी ढिल्लों।' एक फैन ने पूछा, 'इतना पतला क्यों हो गया है भाई।'

मालूम हो इससे पहले बादशाह ने वजन घटाने के अपने संघर्ष के बारे में कहा था कि वह अक्सर खुद को भूखा रखते थे। उन्होंने एक बार कहा था कि उनके पास वजन कम करने के लिए बहुत सारे हेल्थ रीजन थे, क्योंकि उनके काम के चलते उन्हें 120 मिनट तक स्टेज पर रहना पड़ता था और जिसके लिए उन्हें फिट रहने की जरूरत थी।
काम की बात करें तो बादशाह को इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में नजर आ रहे हैं।