आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन का Jab We Met मूमेंट, तीनों को एक साथ देख फैंस बोले-Old Is Gold

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2025 05:43 PM

asha parekh waheeda rehman and helen dinner together  fans said old is gold

बॉलीवुड की तीन दिग्गज एक्ट्रेसेस- आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन — हाल ही में एक साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करती हुई नजर आईं। इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें तीनों अनुभवी और सम्मानित कलाकार एक साथ नजर आ रही हैं। यह पल...

मुंबई.  बॉलीवुड की तीन दिग्गज एक्ट्रेसेस- आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन — हाल ही में एक साथ एक रेस्टोरेंट में डिनर करती हुई नजर आईं। इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें तीनों अनुभवी और सम्मानित कलाकार एक साथ नजर आ रही हैं। यह पल बॉलीवुड के स्वर्णिम युग की याद दिला रहा है और फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

फैंस बोले – ‘ओल्ड इज गोल्ड’
तस्वीर आशा पारेख ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जैसे ही यह फोटो पोस्ट हुई, फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, “लेजेंड लेडीज़ एक ही फ्रेम में, क्या नजारा है!” वहीं एक अन्य ने कहा, “क्लास, ग्रेस और प्रतिभा का असली उदाहरण हैं ये तीनों अदाकाराएं।” 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Asha Parekh (Official Account) (@ashaparekhofficial)


हेलेन को बात करें तो 86 वर्षीय दिग्गज एक्ट्रेस बॉलीवुड में 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह 50s से 70s तक की सबसे प्रसिद्ध कैबरे डांसर थीं और उन्होंने ‘महबूबा ओ महबूबा’, ‘पिया तू अब तो आजा’ जैसे गानों से दर्शकों का दिल जीत लिया था। साल 2009 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। वे सलमान खान के पिता सलीम खान की दूसरी पत्नी हैं।

दूसीर तरफ वहीदा रहमान ने अपने करियर में 90 से अधिक फीचर फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘खामोशी’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। उन्हें पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) से नवाजा गया। 2021 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार भी प्रदान किया गया।


वहीं,  82 वर्षीय आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में कर दी थी। उन्होंने 95 से अधिक फिल्मों में काम किया और 60-70 के दशक में उन्हें बॉलीवुड की ‘हिट गर्ल’ कहा जाता था। उनके प्रसिद्ध फिल्मों में ‘कटी पतंग’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘हीरा’, ‘मेरे सनम’ और ‘कन्यादान’ शामिल हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!