Edited By suman prajapati, Updated: 04 Aug, 2025 02:14 PM

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस का कैनेडा में गहनों से भरा बैग गुम हो गया था। वहीं, अब इसके बाद एक बार फिर उर्वशी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को नेशनल अवॉर्ड के लिए...
मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस का कैनेडा में गहनों से भरा बैग गुम हो गया था। वहीं, अब इसके बाद एक बार फिर उर्वशी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को नेशनल अवॉर्ड के लिए सपोर्टिंग एक्ट्रेस की श्रेणी में शामिल किए जाने पर सवाल किया है।
हाल ही में मीडिया से बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘क्या अभिनय का कोई मानक होता है? या फिर ऐसा है कि एक निश्चित उम्र के बाद आपको बस यही मिलेगा?’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सवाल किया, ‘यह पेंशन राशि नहीं है जिसे चुपचाप स्वीकार कर लिया जाए। ये फैसले कैसे लिए जाते हैं? किन मानदंडों का पालन किया जाता है?’

बता दें, उर्वशी रौतेला को 'उल्लुझुकु' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन ए सर्पोटिंग रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं, इस फिल्म को मलयालम भाषा में बेस्ट फीचर फिल्म के लिए भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। 'उल्लुझुकु का निर्देशन क्रिस्टो टॉमी ने किया है। इसमें उर्वशी और पार्वती थिरुवोथु अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं इसमें अर्जुन राधाकृष्णन, एलेन्सियर ले लोपेज, प्रशांत मुरली और जया कुरुप जैसे कलाकार भी नजर आएं हैं।