Edited By suman prajapati, Updated: 28 Sep, 2022 01:51 PM
केंद्र सरकार ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं अब केंद्र सरकार के इस एक्शन पर बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक...
बॉलीवुड तड़का टीम. केंद्र सरकार ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े संगठनों को बैन करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं अब केंद्र सरकार के इस एक्शन पर बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।
PFI पर लगे बैन पर ट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, ''पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शानदार कार्य। आखिर में किसी ने तो PFI पर प्रतिबंध लगाने की हिम्मत की। #UrbanNaxals का मुख्यालय- भारत का सबसे बड़ा दुश्मन। मुझे खुशी है कि मैं अपने जीवनकाल में #अर्बन नक्सलियों की हार देख रहा हूं।''
बता दें, यह पहली बार नहीं, जब विवेक अग्निहोत्री ने ऐसा ट्वीट किया है। वह अक्सर देश के मुद्दों पर ट्विटर के जरिए अपनी बात सबके सामने रखते रहते हैं और कई बार विवादित ट्वीट को लेकर सुर्खियों में भी आ जाते हैं।