विद्युत जामवाल ने पहना लेडीलव का डिजाइन किया ऐसा आउटफिट,लोगों ने दिया  Fashion Disaster का टैग

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Mar, 2022 01:30 PM

vidyut jammwal trolled for his weird pants design by girlfriend nandita mahtani

बाॅलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अक्सर अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट करते हुए देखे जाते हैं। फिल्मों के साथ विद्युत अपन पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइम लाइट में रहते हैं। विद्युत ने बीते साल ही नंदिता माहतानी संग इंगेजमेंट की थी। सगाई के बाद अक्सर...

मुंबई: बाॅलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अक्सर अपनी फिल्मों में दमदार स्टंट करते हुए देखे जाते हैं। फिल्मों के साथ विद्युत अपन पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइम लाइट में रहते हैं। विद्युत ने बीते साल ही नंदिता माहतानी संग इंगेजमेंट की थी। सगाई के बाद अक्सर इस कपल को एक-साथ स्पाॅट किया जाता है। शनिवार रात भी विद्युत लेडीलव नंदिता माहतानी संग डिनर डेट पर निकले।

PunjabKesari

इस दौरान उनके आउटफिट देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो विद्युत व्हाइट शर्ट,ब्लैक हूडी और लूज पलाजो स्टाइल पैंट पहना था। जैसे ही  लोगों की नजर उनके बॉटमवियर पर ही जा टिकी. बस फिर क्या था लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने उन्हें फैशन डिजास्टर का टैग दिया।

PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा-'ये कैसा फैशन है।' एक अन्य ने लिखा-'पलाजो क्यों पहने हो।' एक अन्य ने लिखा- 'क्या इन्होंने हैलोवीन कॉस्ट्यूम पहना है।' एक ने तो उनके फैशन सेंस को 'फैशन डीजास्टर' बता दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यहां तक की पैपराजी भी उनसे पूछते नजर आए कि ये आपने क्या पहना है। हालांकि शायद विद्युत को ये सवाल अच्छा नहीं लगा, हालांकि उन्होंने स्माइल देते हुए कहा, ड्रेस है ये मार्शल आर्ट वॉरियर मास्टर के कपड़े हैं। जिसके बाद उन्होंने पैपराजी के पूछने पर बताया कि यह आउटफिट उनकी मंगेतर ने ही डिजाइन किया है। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो विद्युत ने फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद एक्टर ने कमांडो, बुलेट राजा, जंगली, खुदा हाफिज, बादशाहो,'सनक'  समेत कई फिल्मों में काम किया। विद्युत जल्द ही खुदा-हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा में नजर आएंगे। वहीं नंद‍िता की बात करें तो वह एक फैशन डिजाइनर हैं। वे कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम कर चुकी हैं। नंद‍िता  कर‍िश्मा कपूर के एक्स-हसबेंड संजय कपूर की पहली पत्नी हैं। 
 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!