Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 11:56 AM

‘Vampire Diaries’ फेम एक्टर पॉल वेस्ली ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है! इस खुशखबरी को फैंस ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दी।जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर...
लंदन: ‘Vampire Diaries’ फेम एक्टर पॉल वेस्ली ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है! इस खुशखबरी को फैंस ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दी।जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।
नताली कुकेनबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़की के हाथ में एक चमचमाती रिंग नजर आ रही है और साथ ही उसके हाथ को कोई शख्स पकड़े हुए है। इस तस्वीर के साथ नताली ने कैप्शन में लिखा, 'हां हमेशा और सदैव।' इस खास पोस्ट से साफ जाहिर है कि नताली ने पॉल से सगाई कर ली है। यह उनकी सगाई की अंगूठी है। नताली की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पॉल और नताली 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्हें पहली बार इटली में एक साथ देखा गया था। तब से वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं। नताली ने वैलेंटाइन डे पर पॉल को अपना सोलमेट बताया था,और जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें अपना पसंदीदा इंसान कहा। नताली से पहले पॉल की शादी इनेस डी रेमन से हुई थी, जिसका तलाक 2024 में पूरा हुआ।