लेडीलव संग 'Vampire Diaries' ने की सगाई, नताली कुकेनबर्ग ने फ्लाॅन्ट की रिंग

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 11:56 AM

vampire diaries star paul wesley gets engaged girlfriend natalie kuckenburg

‘Vampire Diaries’ फेम एक्टर पॉल वेस्ली ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है! इस खुशखबरी को फैंस ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दी।जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर...

लंदन: ‘Vampire Diaries’ फेम एक्टर पॉल वेस्ली ने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है! इस खुशखबरी को फैंस ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए दी।जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई।

PunjabKesari

नताली कुकेनबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़की के हाथ में एक चमचमाती रिंग नजर आ रही है और साथ ही उसके हाथ को कोई शख्स पकड़े हुए है। इस तस्वीर के साथ नताली ने कैप्शन में लिखा, 'हां हमेशा और सदैव।' इस खास पोस्ट से साफ जाहिर है कि नताली ने पॉल से सगाई कर ली है। यह उनकी सगाई की अंगूठी है। नताली की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।

PunjabKesari


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पॉल और नताली 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्हें पहली बार इटली में एक साथ देखा गया था। तब से वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं। नताली ने वैलेंटाइन डे पर पॉल को अपना सोलमेट बताया था,और जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें अपना पसंदीदा इंसान कहा। नताली से पहले  पॉल की शादी इनेस डी रेमन से हुई थी, जिसका तलाक 2024 में पूरा हुआ।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!