Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Jul, 2025 11:46 AM

पॉप सिंगर लेडी गागा इस समय अपने मेहम बॉल टूर में बिजी हैं। हाल ही में वह लास वेगास में परफॉर्म कर रही थीं पर इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस घबरा गए। दरअसल, लेडी गागा स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़ीं हालांकि उन्होंने बेहद खूबसूरती से स्थिति को...
लंदन: पॉप सिंगर लेडी गागा इस समय अपने मेहम बॉल टूर में बिजी हैं। हाल ही में वह लास वेगास में परफॉर्म कर रही थीं पर इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस घबरा गए। दरअसल, लेडी गागा स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़ीं हालांकि उन्होंने बेहद खूबसूरती से स्थिति को संभाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना 16, 18 या 19 जुलाई को लेडी गागा के एक शो के दौरान हुई जब वह Vanish Into You गा रही थीं। 21 जुलाई को सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि पहले लेडी गागा का कैमरामेन गिरते-गिरते बचा। लेडी गागा जब उसे संभालते हुए आगे बढ़ीं तो उनका पैर अटका और फिर वह धड़ाम से गिर पड़ीं। स्टाफ ने लेडी गागा को तुरंत उठाया। इसके बाद खुद सिंगर भी बेधड़क और बिंदास होकर आगे परफॉर्म करने के लिए बढ़ीं।

साल 2019 में भी लास वेगास में गिरी थीं लेडी गागा
साल 2019 में भी लेडी गागा के साथ ऐसा ही हादसा हुआ था। तब भी वह लास वेगास में ही एक शो के दौरान गिर पड़ी थीं। तब एक फैन ने लेडी गागा को सहारा देकर उठाया था। लेडी गागा एक सफल सिंगर ही नहीं बल्कि वह गाने भी लिखती हैं और बिजनेसवुमन भी हैं।लेडी गागा दुनिया के उन म्यूजिकल आर्टिस्ट में शुमार हैं, जिनके सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बिकते हैं। इतना ही नहीं कॉन्सर्ट में वह एक रात की परफॉर्मेंस के लिए 1 मिलियन डॉलर फीस चार्ज करती हैं।फोर्ब्स के मुताबिक, लेडी गागा की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है।